Mradhubhashi
Search
Close this search box.

Bus Accident: गणपति घाट पर ब्रेक फेल ट्राला कार को टक्‍कर मारते हुए यात्री बस में घुसा

Bus Accident: गणपति घाट पर ब्रेक फेल ट्राला कार को टक्‍कर मारते हुए यात्री बस में घुसा

Bus Accident: हादसे में 1 की मौके पर मौत, 11 से अधिक घायल, दोनों वाहनों के बीच बुरी तरह फंसी कार

Bus Accident: आशीष यादव/ धार। जिले के राऊ-खलघाट फोरलेन के गणपति घाट में हादसे थमने का नाम नही ले रहे। कई हादसो में लोग इस घाट में काल के गाल में समा गए। शुक्रवार को भी दोपहर के समय एक भीषण सडक हादसा हो गया। दोपहर के समय एक घाट उतर रहा ट्राला ब्रेक फेल होने से आगे चल रही कार को चपेट मे लेकर एक यात्री बस में जा घुसा। हादसे में बस का चालक बुरी तरह फंस गया वहीं ट्राले और यात्री बस के बीच एक भी बुरी तरह फंस गई। हादसे में एक व्‍यक्ति की मौके पर मौत हो। हादसे में करीब 11 लोग गंभीर घायल हुए है जिन्‍हें उपचार के लिए धामनोद के प्राथमिक स्‍वास्‍थय केंद्र भेजा गया है। हादसे की सूचना पर धामनोद पुलिस टीम भी मौके पर पहुंची और शव को पोस्‍टमार्टम के लिए भिजवाया। हादसे में गणपति घाट के दोनो और लंबा जाम लग गया ।

Bus Accident: दो वाहनों के बीच फंसी कार : जानकारी के अनुसार इंदौर की और गणपति घाट उतर रहे ट्राला क्रमांक एचआर आर 65 ए 7564 के ब्रेक फेल हो गए जिससे ट्राला अनियंत्रित होकर आगे चल रही कार एमपी 12 सीए 1780 को चपेट में लेते हुए यात्री बस में जा घुसा। हादसे में दोनो वाहनों के बीच कार बुरी तरह फंस गई। हादसे में एक व्‍यक्ति की मौके पर मौत हो गई। गणपति घाट पर अचानक हुए इस हादसे में एक बाइक सवार परिवार भी चपेट में आ गया। बाइक पर सवार दंपत्ति और दो बच्‍चों को भी चोटे आई है। घायलो को टोल एबंलेंस की मदद से धामनोद के प्राथमिक स्‍वास्‍थय केंद्र भेजा गया है जहां उनका उपचार जारी है

ये हुए घायल :
Bus Accident: हादसे में अनिता निवासी बडवी, माधुरी पति दीपक निवासी खगरौन, मोहिता पिता दीपक निवासी खरगोन, संतोष पिता कैलाश निवासी उमरबन, रमेश पिता सत्‍यानारायण निवासी इंदौर घायल हुए है साथ ही इंदौर निवासी एक युवक की हादसे में मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की सूचना पर धामनोद थाना प्रभारी समीर पाटीदार और काकडदा चौकी प्रभारी मिथुन चौहान अपनी टीम के साथ घटनास्‍थल पर पहुंचे और शव को पीएम के लिए भिजवाया।

Bus Accident: धामनोद थाना प्रभारी समीर पाटीदार ने बताया कि हादसे में एक व्‍यक्ति की मौके पर मौत हो गई। हादसे में 12 लोग घायल हुए है जिनका धामनोद के प्राथमिक स्‍वास्‍थय केंद्र पर उपचार जारी है। पंचनामा बनाकर मृतक के शव को पीएम के लिए भिजवया गया है। घाट की दोनों और लगा जाम भी टीम द्वारा क्‍लीयर करवा दिया गया है। मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।

अन्य खबरें

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट