Mradhubhashi
Search
Close this search box.

MP Rain Update: मध्य प्रदेश में भारी बारिश का सिलसिला थमेगा, आज-कल कहीं-कहीं होगी हल्की वर्षा

MP Rain Update

Heavy rain will stop in Madhya Pradesh, light rain will occur at isolated places today and tomorrow

MP Rain Update: मालवा-निमाड़ में चार दिन भारी बारिश कराकर कमजोर हुआ कम दबाव का क्षेत्र ऊपरी हवा के चक्रवात के रूप में बदलकर राजस्थान और गुजरात की सीमा की ओर बढ़ा है। ताकतवर मौसम प्रणाली के कमजोर होकर विदा होने से प्रदेश में भारी बारिश का सिलसिला थम गया है। गुजरात और राजस्थान की सीमा से सटे पश्चिमी जिलों में कुछ बार‍िश हुई, यह लगातार कम होगी। हालांकि उत्तर-पश्चिमी बंगाल की खाड़ी में सोमवार को नई मौसम प्रणाली हवा के ऊपरी भाग में चक्रवात के रूप में बनी है।

MP Rain Update: IMD मौसम विज्ञानिकों के मुताबिक अगले 48 घंटों में यह कम दबाव के क्षेत्र में बदलकर आगे बढ़ जाएगी। यह पिछली मौसम प्रणाली जितनी प्रभावी नहीं होगी, लेकिन एक से दो दिनों से पूर्वी मध्य प्रदेश और इसके बाद अन्य हिस्सों में असर दिखना शुरू होगा। गौरतलब है कि प्रदेश में सोमवार को खरगोन में 10 मिमी, रतलाम में तीन और बैतूल में दो मिमी बारिश दर्ज की गई। मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक मानसून द्रोणिका उत्तरी मध्य प्रदेश से होकर जा रही है। यह नमी के लिए सकारात्मक स्थिति है। इस बीच नई प्रणाली का असर पूर्वी हिस्सों में मंगलवार रात से बुधवार के बीच दिखना शुरू होगा, जो बाकी हिस्सों में भी बढ़ना है।

मानसून की अक्टूबर में ही वापसी
MP Rain Update: इस वर्ष मानसून ने लंबा ब्रेक लिया। इसके बाद सितंबर के दूसरे सप्ताह में जोरदार वापसी की। खासकर पश्चिमी मध्य प्रदेश में भारी से अतिभारी बारिश हुई है। अब मानसून वापसी का समय करीब आ रहा है। मौसम विभाग के रिकार्ड के अनुसार अक्टूबर के पहले माह में मानसून की वापसी शुरू होती है। इस वर्ष कुछ समय आगे-पीछे हो सकता है, लेकिन अक्टूबर में मानसून वापसी हो जाएगी। प्रतिवर्ष राजस्थान से सितंबर से मानसून वापसी शुरू हो जाती है।

अन्य खबरें

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट