Mradhubhashi
Search
Close this search box.

MP Rain Alert : IMD ने मध्य प्रदेश में आज जारी किया बारिश का ALERT, घर से बाहर जाने से पहले जान लें मौसम का मिजाज

MP Rain Alert

ALERT of rain in Madhya Pradesh today, know the weather pattern before going out of the house

MP Rain Alert: मध्य प्रदेश पर इस साल मानसून एवं विभिन्न मौसम प्रणालियां मेहरबान हैं। रविवार को भी राजधानी भोपाल, इंदौर समेत कई जिलों में बारिश होगी। वहीं, कुछ जगहों पर भारी बारिश होने के आसार हैं। इसको लेकर मध्य प्रदेश के मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। दरअसल, मध्य प्रदेश में चार मौसम प्रणालियां सक्रिय हैं। मानसून द्रोणिका भी प्रदेश के ऊपर से होकर गुजर रही है। इन कारणों से प्रदेशों में लगभग हर दिन बारिश हो रही है। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि इंदौर, उज्जैन, भोपाल, नर्मदापुरम, सागर, जबलपुर संभाग के जिलों में रविवार को बारिश होती रहेगी। कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है।

MP Rain Alert: IMD का कहना है कि छिंदवाड़ा, बैतूल, बुरहानपुर, रतलाम, बालाघाट, सीहोर, हरदा, खंडवा, खरगोन, इंदौर, उज्जैन जिलों में अति भारी बारिश का आरेंज अलर्ट है। वहीं, कटनी, जबलपुर, मंडला, दमोह, विदिशा, रायसेन, भोपाल, नर्मदापुरम, बड़वानी, झाबुआ, शाजापुर, आगर, मंदसौर, नीमच, गुना, अशोकनगर जिले में येलो अलर्ट जारी हुआ है।

दक्षिण-पश्चिमी एमपी पर हवा के ऊपरी भाग में बना है चक्रवात
MP Rain Alert: मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक ने बताया कि इस समय मानसून द्रोणिका जैसलमेर, दीसा, रतलाम, बैतूल, चंद्रपुर, कोंडागांव, गोपालपुर होकर बंगाल की खाड़ी तक बनी है। दक्षिण-पश्चिमी मध्य प्रदेश पर हवा के ऊपरी भाग में चक्रवात बना है। ओडिशा और उससे लगे आंध्र प्रदेश पर बना कम दबाव का क्षेत्र कमजोर पड़ चुका है।

MP Rain Alert: अभी वह विदर्भ और उससे लगे छत्तीसगढ़ पर हवा के ऊपरी भाग में चक्रवात के रूप में है। बंगाल की खाड़ी में हवा के ऊपरी भाग में नया चक्रवात बन गया है। पाकिस्तान और उसके आसपास ट्रफ के रूप में पश्चिमी विक्षोभ बना है। मानसून द्रोणिका के लगातार मध्य प्रदेश में बने रहने के कारण लगातार नमी आ रही है। इस कारण रुक-रुककर बारिश का सिलिसला जारी रहेगा।

शनिवार को यहां हुई इतनी बारिश
MP Rain Alert: शनिवार की सुबह 8:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक सीधी में 45 मिलीमीटर, धार में 33 मिलीमीटर, इंदौर में 32 मिलीमीटर, उज्जैन में 29 मिलीमीटर, छिंदवाड़ा में 24 मिलीमीटर, खरगोन में 20 मिलीमीटर, नरसिंहपुर में 19 मिलीमीटर, जबलपुर में 18.6 मिलीमीटर, पचमढ़ी में 12 मिलीमीटर, सिवनी में 10 मिलीमीटर, सतना में आठ मिलीमीटर, गुना में सात मिलीमीटर, खजुराहो में 5.4 मिलीमीटर, बैतूल में पांच मिलीमीटर, दमोह में चार मिलीमीटर, रायसेन में तीन मिलीमीटर, भोपाल में 1.6 मिलीमीटर, रतलाम एवं उमरिया में एक मिलीमीटर, मलाजखंड में 0.2 मिलीमीटर बारिश हुई।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट