Mradhubhashi
Search
Close this search box.

20 तारीख से होगी MP प्री-बोर्ड एग्जाम, छात्र घर से देंगे परीक्षा, जानें पुरी जानकारी

भोपाल। सबसे बड़ी बात प्री बोर्ड परीक्षाओं को लेकर– बोर्ड ने आदेश जारी किया है, इस साल 20 जनवरी 2022 से प्री बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन कराया जाएगा। लेकिन कोविड-19 के केसेस को ज्यादा बढ़ते हुए परिस्थिति को ध्यान में रखते हुए प्री बोर्ड परीक्षा 2022 का आयोजन ऑफलाइन तरीके से नहीं कराया जाएगा। ना ही इस परीक्षा के लिए बच्चों को स्कूल में बुलाया जाएगा। प्री बोर्ड परीक्षा 2022 ओपन बुक पद्धति पर कराई जाएगी।

कोरोना को देखते हुए पहली से लेकर 12वीं तक के स्कूल 31 जनवरी तक बंद हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के ऐलान के बाद एमपी बोर्ड के प्री-बोर्ड एग्जाम का शेड्यूल तैयार किया जाने लगा है। एग्जाम 20 जनवरी से शुरू हो सकते हैं। स्टूडेंट्स ये एग्जाम घर से ही देंगे। लोक शिक्षण संचालनालय सोमवार तक इसका शेड्यूल जारी कर सकता है। सभी शैक्षणिक और गैर शैक्षणिक स्टाफ स्कूल में नियमित उपस्थित रहेंगे।

स्कूलों के माध्यम से अब सिर्फ ऑनलाइन क्लास लगेंगी

जनवरी में आयोजित होने वाली प्री-बोर्ड परीक्षा टेक होम के रूप होंगी।, छात्र स्कूलों से प्रश्न पत्र और उत्तर पुस्तिकाएं लेकर घर आएंगे, घर पर पेपर हल करने के बाद उसे तय समय पर स्कूल में जमा करना होगा, पहली से लेकर 12वीं तक की सभी स्कूल और हॉस्टल 31 जनवरी तक बंद कर दिए गए हैं, स्कूलों के माध्यम से अब सिर्फ ऑनलाइन क्लास लगेंगी, सभी शैक्षणिक और गैर शैक्षणिक स्टाफ हर कार्य दिवस स्कूलों नियमित रूप से उपस्थित रहना होगा।

छात्र स्कूल से पेपर और उत्तर पुस्तिकाएं ले सकेंगे

लोक शिक्षण संचालनालय जल्द ही प्री-बोर्ड का पूरा शेड्यूल जारी कर देगा। इसमें परीक्षा के दिन और समय तय किए जाएंगे। छात्र किस तरह स्कूल से पेपर और उत्तर पुस्तिकाएं ले सकेंगे। कितने समय में उन्हें उत्तर पुस्तिका स्कूल में जमा करना होगा। अभी 10वीं और 12वीं के एग्जाम को लेकर सस्पेंस बरकरार है। एग्जाम को लेकर स्कूल शिक्षा विभाग अभी वेट एंड वॉच की स्थिति में है। अगर 31 जनवरी तक कोरोना का पीक नहीं आता है, तो फरवरी में पीक आने की आशंका है। ऐसे में फरवरी के मध्य में होने वाली एमपी बोर्ड की परीक्षा की तारीखें आगे खिसक सकती हैं।

मध्यप्रदेश में पहली बार 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं फरवरी में शुरू होने जा रही हैं। 10वीं के एग्जाम 18 फरवरी से 10 मार्च तक और 12वीं के 17 फरवरी से 12 मार्च तक होंगे। पेपर सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक होगा। एमपी बोर्ड परीक्षा का टेबल मंडल की वेबसाइट www.mpbse.nic.in पर जारी किया गया है। कोरोना को देखते हुए पहली बार पेपर फरवरी में शुरू हो रहे हैं।

परीक्षा के लिए परीक्षार्थी को सुबह 8.30 बजे उपस्थित होना जरूरी है। छात्रों को सुबह 8.45 बजे तक ही केंद्र में प्रवेश दिया जाएगा, उसके बाद आने वाले छात्रों को परीक्षा में बैठने नहीं दिया जाएगा।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट