Mradhubhashi
Search
Close this search box.

MP Politics: साफ हुआ बालाघाट पोस्टल बैलेट विवाद | स्थानीय कॉंग्रेसी संतुष्ट | प्रदेश पदाधिकारियों ने की कलेक्टर और निर्वाचन अधिकारी को बर्खास्त करने की मांग

MP Politics

MP Politics: चुनाव नतीजों से छह दिन पहले पोस्टल बैलेट पेपर से छेड़छाड़ का कथित वीडियो सामने आया था । वीडियो बालाघाट जिले का बताया जा रहा है, जिसमें कर्मचारी डाक मतपत्रों को इकट्ठा करते दिख रहे हैं। सोमवार को कांग्रेस ने मतगणना में गड़बड़ी की आशंका जताते हुए चुनाव आयोग से शिकायत की।

MP Politics: इस पर सीईओ अनुपम राजन ने नोडल अधिकारी (लालबर्रा के तहसीलदार) हिम्मत सिंह भवेड़ी को सस्पेंड कर दिया और जिला निर्वाचन अधिकारी कलेक्टर डॉ. गिरीश मिश्रा को जांच के आदेश दिए। मामले में राजनीति भी शुरू हो गई है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने घटना को गंभीर बताते हुए दोषियों पर कार्रवाई की मांग की।

बयान आया सामने

स्थानीय कांग्रेस नेता शफकत खान ने कहा कि दोपहर 3 बजे स्ट्रांग रूम खोला गया। यहां मौजूद कार्यकर्ताओं ने सूचना दी कि कर्मचारी बंडल खोलकर गिनती कर रहे हैं। कुछ ने इसका वीडियो भी बना लिया। कांग्रेस के चुनाव कार्य प्रभारी जेपी धनोपिया ने कहा कि बालाघाट के कांग्रेस नेताओं पर दबाव डाला जा रहा है और उनसे अधिकारी बयान बदलवा रहे हैं।

कलेक्टर ने दी जानकारी

अन्य खबरें

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट