Mradhubhashi
Search
Close this search box.

Shyam Meera Deleted Video: जानिए आखिर यूट्यूब ने क्यों डिलीट किया राजीव दीक्षित की मौत पर बना श्याम मीरा सिंह का वीडियो | देखे वीडियो

Shyam Meera Deleted Video

Shyam Meera Deleted Video: अब यूट्यूब ने भारत में देखने पर प्रतिबंध लगा दिया है और यह वीडियो ब्लॉक कर दिया है।

Shyam Meera Deleted Video: मशहूर यूट्यूबर (Youtuber)b और सोशल मीडिया इन्फ़्लुएनसर श्याम मीरा सिंह (Shyam Meera Singh) ने कुछ दिन पहले राजीव दीक्षित (Rajeev Dixit) की मौत से संबंधित एक वीडियो यूट्यूब (Youtube) पर अपलोड किया था जिसमे उन्होंने राजीव दीक्षित की मौत (Rajeev Dixit Death) से जुड़े बहुत से रहस्य और तथ्य (Rajeev dixit death facts) बताए थे। जिसको अब यूट्यूब ने भारत में देखने पर प्रतिबंध लगा दिया है और यह वीडियो ब्लॉक कर दिया है ।

यूट्यूब ने श्याम को एक ईमेल के जरिए बताया कि –
Shyam Meera Deleted Video: हमें आपकी सामग्री के संबंध में एक न्यायालय (Court) आदेश प्राप्त हुआ है. समीक्षा के बाद, निम्नलिखित सामग्री को नीचे सूचीबद्ध YouTube देश साइट पर देखने से अवरुद्ध कर दिया गया है:
वीडियो: राजीव दीक्षित की मौत के पीछे का सच!
सामग्री को निम्नलिखित YouTube देश साइट(साइटों) पर देखने से अवरुद्ध कर दिया गया है:

Shyam Meera Deleted Video: यदि आपको लगता है कि आपकी सामग्री गलती से प्रतिबंधित कर दी गई है, तो कृपया हमें बताएं। आप प्रति वीडियो यूआरएल केवल एक बार फॉर्म जमा कर सकते हैं।
स्थानीय कानूनों का अनुपालन करने के लिए जहां आवश्यक हो, YouTube सामग्री को ब्लॉक कर देता है। कृपया कानूनी शिकायतों पर हमारे सहायता केंद्र लेख की समीक्षा करें। अपने समाधान विकल्पों के बारे में जानें।

आखिर क्या बताया गया है इस वीडियो में –

श्याम मीरा सिंह ने ट्विटर पर अपने एक पोस्ट में बताया कि –

Shyam Meera Deleted Video: राजीव दीक्षित की संदिग्ध मौत को लेकर बनाई, मेरी (श्याम मीरा सिंह ) वीडियो को, बाबा रामदेव की शिकायत के बाद, YouTube ने भारत में ब्लॉक कर दिया है. इस वीडियो को अब तक 15 लाख लोगों ने Youtube पर देखा था. फेसबुक (Facebook) पर करीब 5 लाख 90 हजार लोगों ने देखा. राजीव दीक्षित रामदेव (Baba Ramdev) के मित्र थे. मैंने सिर्फ ये पूछा था कि जब साल 2019 में नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) )वाले पीएमओ ने भी राजीव दीक्षित की मौत की जाँच का आदेश दिया था, तो उस जाँच का क्या हुआ? वो जाँच आजतक बाहर क्यों नहीं आई ?

एक तथ्य मैंने रामदेव के रीगार्डिंग ये बताया था कि रामदेव के कहने पर ही राजीव दीक्षित का पोस्टमार्टम (Rajeev Dixit Postmortam) नहीं होने दिया गया था. राजीव दीक्षित के सहयोगियों ने रामदेव से बार बार रिक्वेस्ट की थी कि राजीव दीक्षित का पोस्ट-मार्टम करवाएं. लेकिन रामदेव का तर्क था कि हिंदू धर्म में पोस्टमार्टम नहीं होता, मैंने अपनी तरफ़ से रामदेव पर एक भी आरोप नहीं लगाया।

सिर्फ यही बताया कि रामदेव का ये कहना है और राजीव दीक्षित के समर्थकों का ये कहना. अपनी तरफ़ से मेरा कोई मत नहीं था. रामदेव की टीम (Baba Ramdev Team) की तरफ़ से पहले भी मुझे एक फेक ईमेल आया था कि इस वीडियो को हटा दूँ, लेकिन मैंने हटाया नहीं. लेकिन आज तब हद हो गई जब रामदेव ने Youtube के माध्यम से ही वीडियो हटवा दी.

इस वीडियो में मैंने (श्याम मीरा सिंह ) रामदेव के कई दावों का जिक्र किया था

Shyam Meera Deleted Video: जो झूठे थे:- 1. रामदेव ने आस्था टीवी के मंच से कहा था कि रामदेव ने राजीव दीक्षित से लास्ट टाइम में 4 घंटे बात की थी, जब राजीव के छोटे भाई भी उपस्थित थे. लेकिन राजीव के छोटे भाई ने बताया कि वे राजीव की मौत के बाद पहुंचे थे, फिर कैसे रामदेव ने राजीव से उनकी उपस्थिति में बात कर ली? वो भी 4 घंटे?

2. रामदेव ने दावा किया था कि राजीव को हार्ट और डायबिटीज की बीमारी थी, उनके परिवार में भी ये बीमारी थी. लेकिन राजीव के भाई बताते हैं कि न तो राजीव को कोई हार्ट या डायबिटीज की बीमारी थी न उनके परिवार में किसी को बीमारी थी. फिर रामदेव ने आस्था टीवी के मंच से झूठ क्यों बोला?

3. रामदेव ने कहा था कि उन्होंने राजीव के इलाज पर (कथित हार्ट अटैक वाले दिन) 25 लाख खर्च किये थे. जबकि अस्पताल के बिल बताते हैं कि मात्र 27 हजार खर्च हुए थे. मेरा सवाल रामदेव से अधिक पीएम ऑफिस से था कि जब 2019 में राजीव दीक्षित की मौत को लेकर पीएमओ ने जाँच का आदेश दिया था तो दुबारा जाँच करने के पीछे क्या कारण थे? क्या पीएमओ भी मानता है कि राजीव की मौत संदिग्थ थी?

अगर दुबारा जाँच करने के लिए पर्याप्त कारण थे, तो उस जाँच का क्या हुआ? उसके बारे में आजतक कोई खबर बाहर क्यों नहीं आई? क्या बाबा रामदेव नहीं चाहते कि उनके अभिन्न मित्र राजीव दीक्षित की संदिग्ध मौत के पीछे की जांच हो? उन्हें न्याय मिले? क्या राजीव दीक्षित के करोड़ों समर्थकों को उनकी मौत के पीछे का असली कारण नहीं पता चलना चाहिए?

Shyam Meera Deleted Video: देखे वीडियो –

अन्य खबरें

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट