Mradhubhashi
Search
Close this search box.

MP News: बावड़ियों, खुले कुँओं और बोर से होने वाली दुर्घटनाओं को बचाना मुख्य उद्देश्य- कलेक्टर वर्मा

MP News: बावड़ियों, खुले कुँओं और बोर से होने वाली दुर्घटनाओं को बचाना मुख्य उद्देश्य- कलेक्टर वर्मा

MP News:खरगोन। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने रविवार को प्रदेश के समस्त कमिश्नर्स, कलेक्टर्स और एसपी के साथ विशेष वीसी के माध्यम से बावडियों, कुँओं और खुले बोर के सम्बंध में निर्देशित किया था।

MP News:बतादें कि इसके तारतम्य में कलेक्टर शिवराज सिंह वर्मा ने जिले के समस्त सीईओ और सीएमओ से ऐसे स्थानों की जानकारी मांगी। जबकि मंगलवार को आयोजित हुई टीएल बैठक में इसकी समीक्षा भी की। समीक्षा के दौरान बड़वाह सीएमआ श्री कुशल डुडवे ने जानकारी देते हुए बताया कि नगर में एक बावड़ी ऐसी है जो अभी अनुपयोगी है और वहां मंदिर भी स्थापित है। रोजाना श्रदालुओं का आना होता है।

MP News:कलेक्टर श्री वर्मा ने निर्देशित किया है कि पुजारी से बावड़ी के औचित्य और इस संबंध में जानकारी ले। अगर वाकई बावड़ी का कोई औचित्य नहीं है तो व्यवस्थित तरीके से बंद कराए। इसके अलावा खरगोन सीएमओ ने जानकारी देते हुए बताया कि खरगोन में ऐसी 9 बावडिया, 97 कुएं और 3 बोर है। जो या तो अशासकीय और अनुपयोगी है।

साथ ही कुछ तो जाली लगाकर बंद किये गए हैं। कलेक्टर श्री वर्मा ने कहा कि हर किसी बावड़ी को बंद नहीं करना है। हमारा उद्देश्य इंदौर जैसी घटनाओं को रोकना है। अगर अनुपयोगी, अतिक्रमण या सार्वजनिक स्थल या भीड़ भाड़ वाले क्षेत्र में ऐसे स्थल है तो बंद कराये। क्योकि बावडिया आज भी जल संरक्षण के मुख्य स्रोत है।

बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्रीमती ज्योति शर्मा, अपर कलेक्टर श्री जेएस बघेल, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती शिराली जैन और एसडीएम सहित समस्त जिला अधिकारी उपस्थित रहे।

MP News:विभाग देंगे खुले कुएं और बोर की जानकारी

इंदौर जैसी घटना को रोकने के उद्द्ेश्य से कलेक्टर श्री वर्मा ने खेतों में या गांव के आसपास के ऐसे कुएं और बोर के संबंध में भू-अभिलेख, कृषि और उद्यानिकी विभाग अपने स्तर पर अमले से जानकारी संकलित कर प्रस्तुत करेंगे। गांव वार ट्यूबवेल के संबंध में जानकारी देंगे। इस मामले से सम्बंधित सभी विभाग ऐसे स्थलों को जालियों और मुंडेर बनाकर व्यवस्थित रूप से ढकने का कार्य भी करेंगे।

MP News:50 दिनों से लंबित शिकायतों की समीक्षा अलग स्वरूप में होगी

सीएम हेल्पलाइन पर 50 से अधिक दिनों से लंबित शिकायतों का निराकरण कलेक्टर श्री वर्मा अलग स्वरूप में करेंगे। मंगलवार को आयोजित टीएल बैठक में उन्होंने ऐसी शिकायतों की जानकारी ली। साथ ही अब हर दिन किसी न किसी विभाग की होने वाली मीटिंग्स में भी सम्बन्धित विभाग की ऐसी शिकायतांे की समीक्षा पहले प्राथमिकता के साथ की जाएगी। इसके अलावा अब हर तीसरे दिन इन शिकायतों की समीक्षा की जाएगी।

कलेक्टर श्री वर्मा ने सभी विभागों को लक्ष्य भी दिया है। जिला पंचायत में ऐसी 461, नगरीय निकायों में 339, राजस्व विभाग में 371, स्वास्थ्य विभाग में 157, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी में 151, खाद्य में 98, शिक्षा में 121 तथा सबसे अधिक ऐसी शिकायतें एनवीडीए विभाग में 578 शिकायतें लंबित है। सीएमओ नगर पालिका प्रियंका पटेल ने कहा कि 35 शिकायते पीएम आवास की खरगोन नगर में है।

MP News:शिक्षा विभाग वर्किंग कैपेसिटी सुधारें

टीएल बैठक में सीएम हेल्पलाइन की समीक्षा के दौरान शिक्षा विभाग की 50 से अधिक दिनों से लंबित 121 शिकायतों के निराकरण के लिए शिकायतों का स्वरूप जाने। कलेक्टर श्री वर्मा ने निर्देश देते हुए कहा शिक्षा विभाग अपनी वर्किंग कैपेसिटी सुधारे। बीईओ और अपने अधीनस्थ अमले के कार्यांे को व्यवस्थित रूप से देखें और आवश्यक सुधार लाये। स्वास्थ्य विभाग की सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों को लेकर कहा कि शिकायतकर्ता का पक्ष जानने के लिए जरूरी है कि उनका पक्ष समझे। कई बार शिकायत में पक्ष समझना मुश्किल है।

MP News:खरगोन जिले में सम्भावित कार्यक्रम

14 अप्रैल को खरगोन जिले में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के संभावित कार्यक्रम को लेकर कलेक्टर श्री वर्मा ने तैयारियों के सम्बंध में अधिकारियों को निर्देशित किया है। इसमें ऐसे कार्याे की जानकारी मांगी गई है। जो मांग आधारित है और लोकार्पण होने वाले कार्य हो।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट