Mradhubhashi
Search
Close this search box.

Indore: बावड़ी हादसे के अवैध अतिक्रमण को धराशाई किया, मंदिर अध्यक्ष और सचिव पर प्रकरण दर्ज

Indore: बावड़ी हादसे के अवैध अतिक्रमण को धराशाई किया, मंदिर अध्यक्ष और सचिव पर प्रकरण दर्ज

Indore: शहर में श्री बेलेश्वर महादेव झूलेलाल मंदिर पर बावड़ी हादसे के बाद नगर निगम द्वारा मंदिर परिसर को अवैध मानते हुए धराशाई कर दिया गया।

Indore: इस कार्रवाई में 5 पोकलेन मशीन और जिला प्रशासन पुलिस विभाग सहित नगर निगम के अधिकारियों द्वारा संयुक्त रूप से कार्रवाई को अंजाम दिया गया है।

बतादें कि मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में पिछले दिनों पटेल नगर के श्री बेलेश्वर महादेव झूलेलाल मंदिर परिसर में बनी हुई बावड़ी में 36 लोगों की छज्जा ढहने से मौत हो गई थी, घटना के बाद से ही कई घंटों तक चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद बावड़ी को चारों ओर से लोहे की चादर से ढक दिया गया था। जिसके बाद सोमवार सुबह जिला प्रशासन, नगर निगम और पुलिस विभाग द्वारा संयुक्त रूप से आदेश अनुसार बावड़ी के आसपास बने अवैध अतिक्रमण को नगर निगम कि 5 पॉलेन मशीन द्वारा धराशाई कर दिया गया है।

Indore:घटना के बाद से ही जिला प्रशासन पूरी तरह से एक्शन में नजर आ रहा था, तो वहीं दूसरी और प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान द्वारा तमाम अधिकारियों के साथ प्रदेश स्तर पर बैठक आयोजित करते हुए इस तरह दोबारा से हादसा ना हो इसके लिए बावड़ी और अन्य ऐसे स्थान जहां पर अवैध रूप से अतिक्रमण करते हुए निर्माण कार्य किया गए हैं, उन्हें धराशाही करने के आदेश दिए गए है।

इंदौर से मृदुभाषी प्रदेश के लिए चंकी बाजपेई की रिपोर्ट।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट