Mradhubhashi
Search
Close this search box.

MP Monsoon Update: उज्जैन समेत 5 संभागों में आज भारी बारिश का Alert, शेष इलाकों के भी मौसम का जानें हाल

MP Monsoon Update: उज्जैन समेत 5 संभागों में आज भारी बारिश का Alert

MP Monsoon Update: मध्य प्रदेश में पिछले तीन दिनों से अच्छी बारिश हो रही है। रविवार को भी कई शहरों में भारी बारिश हुई। सोमवार को भी उज्जैन, सागर, जबलपुर, ग्वालियर, चंबल संभाग में भारी बारिश होने की पूरी संभावना है। दरअसल, प्रदेश में इस समय तीन मौसम प्रणालियां सक्रिय हैं। इनके असर से पूरे प्रदेश में अच्छी बारिश हो रही है।

MP Monsoon Update: IMD मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक वर्तमान में उत्तर-पश्चिमी मध्य प्रदेश एवं उससे लगे उत्तर-पूर्वी राजस्थान पर हवा के ऊपरी भाग में एक चक्रवात बना है। मानसून द्रोणिका भी जैसलमेर, कोटा, सीधी, जमशेदपुर, दीग्घा होकर बंगाल की खाड़ी तक बनी है। इसके अलावा उत्तर-पश्चिमी मध्य प्रदेश पर बने चक्रवात से पूर्वी मध्य प्रदेश से होकर दक्षिणी छत्तीसगढ़ तक भी एक द्रोणिका बनी है।

12 सितंबर के बाद भी होती रहेगी बारिश
MP Monsoon Update: मौसम विज्ञान केंद्र का कहना है कि सोमवार को उज्जैन, सागर, जबलपुर, ग्वालियर, चंबल संभाग के अलावा शेष क्षेत्रों में भी मध्यम स्तर की बारिश होने के आसार हैं। वैसे, सोमवार शाम से भोपाल, इंदौर, रीवा संभाग के जिलों में मानसून की गतिविधियों में कमी आने के आसार बन रहे हैं। उधर, मंगलवार को बंगाल की खाड़ी में अन्य एक चक्रवात बनने के संकेत मिले हैं। इससे रुक-रुककर बारिश होने का दौर आगे बने रहने की उम्मीद है।

इस सीजन में प्रदेश में सामान्य से 12 प्रतिशत कम बारिश
MP Monsoon Update: इस सीजन में एक जून से रविवार तक प्रदेश में कुल 756.3 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है। यह सामान्य बारिश (862.5 मिमी.) की तुलना में 12 प्रतिशत कम है। में सिर्फ पांच दिन की बारिश ने सामान्य वर्षा में सात प्रतिशत तक की भरपाई की है। पांच सितंबर को प्रदेश में सामान्य से 19 प्रतिशत तक कम बारिश की स्थिति बनी थी।

रविवार को कहां-कितनी बारिश हुई
MP Monsoon Update: रविवार को नौगांव में 24 मिलीमीटर बारिश हुई। दमोह में 16, मंडला में 16, खजुराहो में 8.4, मलाजखंड में आठ, जबलपुर में 7.2, पचमढ़ी, शिवपुरी एवं उमरिया में पांच, सागर में चार, गुना में तीन, बैतूल में दो, ग्वालियर में 1.2, सिवनी में एक, भोपाल में 0.8 एवं नर्मदापुरम में 0.2 मिलीमीटर बारिश दर्ज हुई है।

Read More

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट