Mradhubhashi
Search
Close this search box.

सांसद, महापौर सहित जनप्रतिनिधियों ने श्री रोकडिया हनुमान मंदिर मार्ग पर किया 26.72 लाख के विद्धयुतिकरण कार्य का लोकार्पण

सांसद, महापौर सहित जनप्रतिनिधियों ने श्री रोकडिया हनुमान मंदिर मार्ग पर किया 26.72 लाख के विद्धयुतिकरण कार्य का लोकार्पण

सांसद श्री पाटील ने निधि से मंदिर प्रांगण में सौंदर्यकरण के लिये 5 लाख की राशि देने की घोषणा

गौरव शुक्ला- बुरहानपुर। आज श्री रोकडिया हनुमान मंदिर मार्ग पर 26.72 लाख रुपए की लागत के विद्युतीकरण कार्य का लोकार्पण खंडवा लोकसभा के सांसद श्री ज्ञानेश्वर पाटील ने किया। सांसद सहित जनप्रतिनिधिगण श्री हनुमान जी की सामूहिक आरती में सम्मिलित हुए पूजा अर्चना कर देश वासियों के सुख-समृद्धि की मंगल कामना की। सांसद श्री पाटील ने कहा कि मंदिर समिति से जुड़े पदाधिकारी सतत मंदिर के जीणोद्धार में जुटे रहते है।

मंदिर पहुंच मार्ग के बाद आज ट्रांसपोर्ट नगर से मंदिर तक स्ट्रीट लाईट की सौगात महापौर श्रीमती माधुरी अतुल पटेल के प्रयास से मिली है निश्चित ही भक्तों को रात में भी मंदिर आने में सुविधा होंगी। पूर्व महापौर श्री अनिल भोसले सहित नगर निगम की परिषद का भी मंदिर के जीणोद्धार में महत्वपूर्ण योगदान रहा है। पुर्व महापौर श्री अतुल पटेल ने कहा कि कई वर्ष पूर्व यहाँ छोटा सा मंदिर था आज लाखो भक्तो के परिश्रम से भव्य मंदिर का निर्माण हो पाया। पहले पहुंच मार्ग तक नही था भक्तो को आवागमन में दिक्कत होती थी। लेकिन अब यहाँ सभी सुविधाएं हो गई हैं। नगर निगम द्वारा पर्यटन विकास निगम की राशि से स्ट्रीट लाइट की सौगात दी गई है।

कार्यक्रम की अध्यक्षता महापौर श्रीमती माधुरी अतुल पटेल ने की, बतौर विशेष अतिथि मध्य प्रदेश बाल अधिकार संरक्षण अध्यक्ष श्री द्रविंद्र मौरे, भाजपा जिला अध्यक्ष श्री मनोज लधवे, निगम अध्यक्ष श्रीमती अनीता अमर यादव, समाजसेवी श्री रसिकलाल श्रॉफ,श्री अमित मिश्रा शामिल हुए।

इस दौरान पूर्व महापौर अतुल पटेल,मंदिर समिति अध्यक्ष श्री नरेंद्र वाणी, भाजपा के वरिष्ठ नेता श्री राजू भाई जोशी, सांसद प्रतिनिधि श्री अनिल भोसले, श्री किशोर शाह, श्री पंकज नाटानी, श्री मनोज टंडन, श्री आदित्य प्रजापति, श्री अमर यादव,श्री नीरज कक्कड़, एमआईसी चेयरमैन श्री भरत इंगले, श्री नितेश दलाल, श्री संभाजी सगरे,श्री विनोद पाटिल,श्री आशीष शुक्ला,प्रभारी सदस्य विद्युत एवं यांत्रिकी शाखा श्री अनिल विसपुते, पार्षदगण सहित जनप्रतिनिधिगण व नगर निगम आयुक्त श्री संदीप श्रीवास्तव मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट