Mradhubhashi
Search
Close this search box.

Billionaires of India: देश के सबसे उम्रदराज अरबपति हैं लक्ष्मण दास मित्तल,जाने LIC एजेंट से अरबपति तक का सफर

Billionaires of India

Billionaires of India: रिटायरमेंट के बाद कंपनी शुरू की और बन गए अरबपति

Billionaires of India: जुनून, जोश और जिद हो तो किसी भी उम्र में कामयाबी हासिल की जा सकती है। इसे कथन को फिर एक भारतीय ने साबित किया है। इस शख्स का नाम है लक्ष्मण दास मित्तल है। यह देश के सबसे बुजुर्ग अरबपति हैं। जी हां! सबसे बुजुर्ग अरबपति (India’s oldest Billionaire) और इनकी सफलता की कहानी हर किसी के लिए प्रेरक है।

Laxman Das Mittal Success Story: आमतौर पर भारत में लोग रिटायरमेंट के बाद अपने परिवार के साथ समय बीताते हैं। अपनी छुट्टियों को एंजॉय करते हैं। पोते-पोतियों, नाती-नातिन के समय समय गुजारते हैं। वहीं, लक्ष्मण दास मित्तल ने रिटायरमेंट के बाद अपनी कंपनी शुरू की थी। आज वह देश के सबसे बुजुर्ग अरबपति हैं। इनकी कुल संपत्ति 2.5 बिलियन डॉलर है।

भारतीय रुपए में 250 अरब। दरअसल, लक्ष्मण दास मित्तल एलआईसी एजेंट थे। 6 साल कुछ-न-कुछ करते रहने के बाद उद्यमी के रूप में काम शुरू किया था। आज देश के सबसे प्रमुख ट्रैक्टर ब्रांड में शुमार सोनालिका ट्रैक्टर्स के चेयरमैन हैं।

3 दशकों में एक अरब का बिजनेस खड़ा किया
लक्ष्मण दास मित्तल ने 3 दशकों में एक अरब रुपए का सफल बिजनेस खड़ा किया है। अब इनके सबसे बड़े बेटे अमृत सागर कंपनी के वाइस चेयरमैन हैं। छोटे बेटे दीपक कंपनी में मैनेजिंग डायरेक्टर हैं। बेटी उषा सांगवान अभी एलआईसी की पहली महिला मैनेजिंग डायरेक्टर हैं। लक्ष्मण दास मित्तल से पहले केशव महिंद्रा देश के सबसे बुजुर्ग अरबपति थे। उनका निधन 99 साल की उम्र में हुआ था।

पंजाब के होशियारपुर में हुआ था जन्म
लक्ष्मण दास मित्तल का जन्म पंजाब के होशियारपुर में हुआ है। इन्होंने अपने कॅरियर की शुरुआत बीमा एजेंट के रूप में की थी। फिर 65 साल की उम्र में बिजनेसमैन बनने का फैसला किया। 60 साल की उम्र में एलआईसी एजेंट के रूप में रिटायर हुए थे। 1990 में रिटायरमेंट के बाद बिजनेस में उतरे। वर्तमान में सोनालिका ग्रुप का बिजनेस 120 से अधिक देशों में है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट