Mradhubhashi
Search
Close this search box.

WTC Final 2023: कोहली के पास बेहतरीन मौका, गावस्कर और पोंटिंग को छोड़ सकते हैं पीछे, सिर्फ इतने रनों का है अंतर

WTC Final 2023

WTC Final 2023 Update: यह डब्ल्यूटीसी फाइनल मैच विराट कोहली के बेहद खास है। इनके अलावा एक ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर के लिए भी खास है। दोनों खिलाड़ियों का लक्ष्य भी एक है। इन दोनों को दिग्गज दो पूर्व क्रिकेटरों के रनों का रिकॉर्ड तोड़ना है।

WTC Final 2023 in Virat Kohli: 7 जून से इंग्लैंड के ओवल में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का मुकाबला शुरू होना है। मैच के लिए भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम तैयारी कर रही है। मैच में फिर से सभी की निगाहें वर्ल्ड के सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों में एक विराट कोहली और स्टीव स्मिथ पर होगी। इनके पास मैच में बड़ी उपलब्घि हासिल करने का अवसर है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए मुकाबलों में सबसे ज्यादा शतक तो सचिन तेंदुलकर ने मारे हैं। इनके 11 शतक हैं। दूसरे नंबर पर रिकी पोंटिंग और सुनील गावस्कर हैं।

इन्होंने 8-8 शतक लगाए हैं। कोहली और स्टीव स्मिथ भी पोंटिंग व गावस्कर के साथ दूसरे स्थान पर हैं। कोहली और स्मिथ ने भी 8-8 शतक लगाए हैं। मतलब आगामी फाइनल मुकाबले में जो शतक लगाएगा, वो एक नहीं तीन बल्लेबाजों को पीछे छोड़ देगा। अगर, दोनों दिग्गजों ने शतक लगाया तो वह पोंटिंग और गावस्कर को पीछे छोड़ देंगे।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कोहली का रिकॉर्ड
दुनिया के सबसे महान खिलाड़ियों में से एक विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रन बनाने में अधिक पीछे नहीं है। वे टेस्ट में कंगारुओं के विरुद्ध सबसे अधिक रन बनाने वाले पांचवें भारतीय बल्लेबाज हैं। कोहली ने 24 मैचों की 42 पारियों में 48 की औसत से 1979 रन मारे हैं। उन्होंने 8 शतक और 5 अर्धशतक जड़े हैं।

भारत के खिलाफ स्टीव स्मिथ का रिकॉर्ड
भारत के खिलाफ स्मिथ को बल्लेबाजी करना पसंद है। मेन इन ब्लू के विरुद्ध स्मिथ ने 18 टेस्ट मैच खेले हैं। उन्होंने 35 पारियों में 65.07 की औसत और 52.80 की स्ट्राइक रेट से 1887 रन बनाए हैं। 8 शतक और 5 अर्धशतक भी लगाए हैं।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट