Mradhubhashi
Search
Close this search box.

MP Election News: आलोट विधानसभा में त्रिकोणीय मुकाबले का आसार ! | भाजपा ने अभी तक नहीं खोले अपने पत्ते

MP Election News

MP Election News: जावरा से कालूखेड़ा vs शेरपुर भी मैदान में हो सकते है।

MP Election News: बड़ावदा/डॉ प्रदीप बाफना-रतलाम जिले की 5 विधानसभा में सिर्फ सैलाना विधानसभा से भाजपा व कांग्रेस के प्रत्याशी के नाम घोषित किए है।इन सब मे जावरा व आलोट विधानसभा की सीटें सुर्खियॉ में है।जावरा से अभी तक भाजपा व कांग्रेस ने अपने प्रत्याशियों के नाम की घोषणा नही कर पाई पहले यह संभावना थी कि नवरात्री के प्रथमदिवस तक दोनों पार्टी अपने अपने प्रत्याशियो को मैदान में उतार देगी।

MP Election News: आलोट से कांग्रेस के प्रत्याशी के रूप में मनोज चावला का नाम शुरू से सुर्खियों में था पूर्व मुख्यमंत्री के चहेते वर्तमान विधायक को कमलनाथ ने विधायक खरीद परोसत में नही बिकने का मानो इनाम मिला हो। 2018 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के दिग्गज प्रेमचंद गुड्डू का भाजपा में जाना और चावला का राजयोग बनना भाग्य का खेल ही है फिर से प्रेमचंद गुड्डू का भाजपा में आना कांग्रेस के लिए मजबूती प्रदान तो करता है परंतु विपरीत परिस्थिति में चावला ने दामन नही छोड़ा उसका इनाम मिलना लाजिब भी है ऐसे में गुड्डू जी का वापस आलोट आना इतने में हजूर आते आते बड़ी देर करदी..

MP Election News: आर्थिक रूप से सक्षम गुड्डू ने चुनाव के पहले क्षेत्र में दस्तक दे दी थी पुनः मतदाताओं व कार्यकर्ताओं से जनसम्पर्क स्थापित कर रहे थे साथ ही जो विधायक चावला से खफा थे उनकी नब्ज टटोल रहे थे।ऐसे में जब गुड्डू को टिकिट नही मिला तो अब कांग्रेस पार्टी के खफा कार्यकर्ता गुड्डू को निर्दलीय रूप से मैदान में उतरने की कवायद सोशल मीडिया पर कर रहे है कांग्रेस के दिग्गज सहकारी नेता सत्यनारायण झाला जो पिछले नगर निकाय चुनाव में आप पार्टी का दामन थामा था उनका भी प्रेमचंद गुड्डू के साथ मैदान में उतरने की खबर ने तूल पकड़ लिया है।

MP Election News: भाजपा में भी यही स्थिति है कर्नाटक के राज्यपाल थावरचंद गेहलोत अपने पुत्र जितेन्द्र गेहलोत को फिर से आलोट से टिकिट दिलवाने में लगे है वही भाजपा में भी पूर्व में हारे गेहलोत का इस बार विरोध ज्यादा देखने को मिला।आलोट ताल व बड़ावदा में भाजपा के कार्यकर्ता संघठन पदाधिकारीगणो तक यह स्पष्ट कर चुके है कि जितेन्द्र गेहलोद को टिकिट मिलती है तो आलोट विधानसभा से इस बार भी भाजपा को भाजपा के गढ़ में नुकसान होगा।ऐसे में बंटी ऊँटवाल जो कि पूर्व विधायक स्व मनोहर ऊँटवाल की कर्मस्थली आलोट से चुनाव लड़ने का मुख्य दावेदारी में अपना नाम संगठन में ला चुके है वही स्थानीय उम्मीदवार के रूप में राकेश दायमा का नाम भी लिस्ट में है।

हो सकता है समाचार लगते लगते चावला के सामने प्रतिद्वंद्वी का नाम आ जाये।

MP Election News: ऐसे ही जावरा में भी भाजपा विधायक डॉ राजेन्द्र पांडे जिनको राजनीति विरासत में मिली और जावरा विधानसभा रतलाम जिले की इस विधानसभा में कोरोना काल मे जनता को जो सेवा दी वह सराहनीय थी मगर जावरा में भी भाजपा से के के सिंह कालूखेड़ा व अनिल दसेड़ा का नाम भी सुर्खियों में है कांग्रेस में भी यही प्रतिस्पर्धा चल रही विरेन्द्र सिंह सोलंकी जिन्होंने सहारा निवेशकों व जावरा जिला बनाओ मुद्दे पर जनता के साथ कदम मिला कर चले।तो करनी सेना के नायक जीवनसिंह शेरपुर ने भी समाज मे रहकर क्षत्रिय होने के साथ जनता की 21 सूत्रीय मांगों को भाजपा सरकार के सामने रखा था जिसे भाजपा के पदाधिकारियों ने भोपाल के जंबूरी मैदान पर आश्वासन देकर मांगों को पूरी करने के लिए कुछ समय बाद पूर्ण करने का आश्वासन दिया था ।

MP Election News: जिसे भाजपा पूरा नही कर सकी।उसके बाद करनी सेना प्रमुख शेरपुर ने कांग्रेस के घोषणा पत्र में मांगों को जोड़ने के लिए अपनी बात रखी नही तो 80 स्थानों पर करणी सेना अपने उम्मीदवार मध्यप्रदेश विधानसभा में उतारने की चेतावनी भी दे दी है फिलहाल जीवनसिंह शेरपुर का नाम सबसे आगे चर्चा में है और कयास भी यही लगाए जा रहे कि जावरा विधानसभा से कांग्रेस करणी सेना प्रमुख को मौका दे सकती है यहाँ अगर टिकिट मिलती है तो शेरपुर की नयी राजनीति में पर्दापण होगा। देखते अब 2 दिनों में सारे पत्ते खुल जाएंगे कहा कहा निर्दलीय भी अपना दम भरते नजर आएंगे या मनुहार कर उन्हें साथ ले लिया जाएगा।

अन्य खबरें

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट