Mradhubhashi
Search
Close this search box.

MP Election News: काँग्रेस ने फिर किया सिंधिया को टारगेट | वचन पत्र में किया ये वादा

MP Election News:

MP Election News: अपनी कविता में सिंधिया को गद्दार बताने वाली सुभद्रा कुमारी चौहान के नाम पर की पुरस्कार की घोषणा।

MP Election News: मध्य प्रदेश में चुनावी व्यार चल रही है और ऐसे में नेताओं पर आरोप प्रत्यारोप लगना लाजमी है लेकिन एक मुद्दा ऐसा है जो चाहे चुनाव हो या ना हो लेकिन फिर भी हमेशा उखड़ जाता है ।

MP Election News: इसे पहले कभी बीजेपी उठती थी तो अब कांग्रेस सुलगाती है मुद्दा सिंधिया के गद्दार होने का है कवित्री सुभद्रा कुमारी चौहान ने अपनी कविता झांसी की रानी में इस घटना का जिक्र किया है जिसमे बताया गया है की स्वतंत्रता की लड़ाई में जब झांसी की रानी ने सिंधिया से मदद मांगी थी तो उन्होंने झांसी की रानी की मदद नहीं करते हुए अंग्रेजों का साथ दिया था।

MP Election News: अब कांग्रेस ने अपने वचन पत्र में बिंदु क्रमांक 57 पत्रकार एवं मीडिया कल्याण में एक बिंदु शामिल किया है जिसमें उन्होंने घोषणा की है कि सुभद्रा कुमारी चौहान पत्रकारिता सम्मान प्रारंभ कर महिला पत्रकारों को सम्मानित करेंगे एवं सम्मान स्वरूप ₹200000 देंगे।

MP Election News: कुछ दिन पहले भी सुभद्रा कुमारी चौहान के नाम पर कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने सिंधिया पर निशाना साधा था ,जयराम रमेश द्वारा सिंधिया पर टिप्पणी करते हुए ट्विटर पर पोस्ट किया गया था जिसमें ऐतिहासिक संदर्भ कर दावा किया था कि झांसी की रानी के साथ सिंधिया राजघराने ने विश्वास घात किया था और जयराम रमेश ने कवित्री सुभद्रा कुमारी चौहान की रचना झांसी की रानी का अंश ट्वीट कर लिखा था कि

MP Election News: “अंग्रेजो के मित्र सिंधिया ने छोड़ी राजधानी थी ,बुंदेले हरबोलों के मुंह हमने सुनी कहानी थी ,खूब लड़ी मर्दानी वह तो झांसी वाली रानी थी ” इसके बाद सिंधिया ने भी जय राम रमेश के स्ट्रीट का जवाब दिया था और लिखा था कि कविताएं कम और इतिहास ज्यादा पड़े ” जवाहरलाल नेहरू की किताब जवाहरलाल नेहरू की किताब, ‘ग्लिम्पसेज ऑफ वर्ल्ड हिस्ट्री’ मे कहा गया है मराठों ने) दिल्ली साम्राज्य को जीता. मराठा ब्रिटिश वर्चस्व को चुनौती देने के लिए बने रहे. लेकिन मराठा शक्ति ग्वालियर के महादजी सिंधिया की मृत्यु के बाद टुकड़े-टुकड़े हो गई।

MP Election News: इसके बाद रमेश ने एक और ट्वीट किया और लिखा कि इतिहास की आप कोई भी किताब उठा लीजिए 1857 में झांसी की रानी के साथ गद्दारी के मुद्दे पर भारत के सभी इतिहासकार एक है और आपके नए भगवान सावरकर ने भी अपनी किताब 1857 का स्वतंत्रता समर में रानी लक्ष्मीबाई तात्या टोपे और अन्य लोगों के साथ सिंधिया की गद्दारी का जिक्र किया है।

MP Election News: जिसके बाद सिंधिया ने जवाब मे लिखा फिर सिंधिया ने कहा, ”कभी 1857 के वीर शहीद तात्या टोपे के वंशज पराग टोपे की ख़ुद की लिखी किताब ‘ऑपरेशन रेड लोटस’ पढ़िए. ज्ञात हो जाएगा कि किस प्रकार पढ़िए. ज्ञात हो जाएगा कि किस प्रकार हम मराठे- सिंधिया, पेशवा और झांसी के नेवालकर अंग्रेजों के विरुद्ध एक साथ थे. मराठा आज भी एक हैं. कृपया यह ‘विभाजनकरी’ राजनीति बंद करें।

मध्य प्रदेश कांग्रेस और कमलनाथ के मीडिया सलाहकार पीयूष बबेले ने बताया कि , सुभद्रा कुमारी चौहान वरिष्ठ कवयित्री थीं. उनका मध्य प्रदेश से गहरा नाता था. राज्य की नामी गिरामी साहित्यकार होने के नाते ही कांग्रेस ने उनके नाम पर महिला पत्रकार को सम्मान स्वरूप 2 लाख रुपए राशि देने का वचन दिया है।

अन्य खबरें

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट