Mradhubhashi
Search
Close this search box.

Illegal Liquor: लगातार अवैध शराब की करवाई से शराब माफिया में अफरा तफरी

Illegal Liquor

Illegal Liquor: आयुक्त विक्रमदीप सिंह के मार्गदर्शन में अवैध शराब को लेकर आबकारी के 84 प्रकरण दर्ज ।

Illegal Liquor: आशीष यादव/धार-जहां देश व प्रदेश में धार का नाम अवैध शराब में प्रमुखता से आता है वही धार आबकारी व पुलिस विभाग द्वारा समय-समय पर बड़ी-बड़ी कार्यवाही कर प्रदेश स्तर एक अपनी अलग पहचान रखते है वही धार में अन्य दूसरे जिलों क़े ठेकेदारो द्वारा अपनी शराब ख़फाने के लिए एक जिले से दूसरे जिले में अवैध शराब का परिवहन किया जाता है। इसको लेकर आये दिन विभाग द्वारा अवैध शराब को लेकर कार्रवाई की जा रही है वही आदिवासी बहुल धार जिले में शराब के अवैध निर्माण और परिवहन के मामले बढ़ते जा रहे हैं।

Illegal Liquor: दरअसल हर कोई आसानी से पैसा कमाना यानी सरल तरह से पैसा चाहता है। इसी के चलते जिले में तेजी से अवैध शराब संबंधी कारोबार बढ़ रहा है। इस बात का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि जिले में अवैध शराब संबंधी औसत रूप से 300 प्रकरण प्रति माह दर्ज होते हैं। जिले के भीतरी क्षेत्रों में Read More

अन्य खबरें

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट