Mradhubhashi
Search
Close this search box.

लावाघोघरी में खुलेआम चल रहा रेत का काला खेल |छिंदवाड़ा-बैतूल हाईवे पर तेज गति से गुजर रहे है रेत से भरे ट्रेक्टर

लावाघोघरी में खुलेआम चल रहा रेत का काला खेल

अतिब खान/मोहखेड़ – मृदुभाषी-लावाघोघरी थाना क्षेत्र की नदियों से इन दिनों खुलेआम रेत की तस्करी की जा रही है। बड़ी बात ये हैं कि छिंदवाड़ा जिले की रेत को निकालकर पड़ौसी जिले बैतूल में पहुंचाया जा रहा है। इससे नदियां छलनी हो रही है दूसरी तरफ क्षेत्रवासियो को ही रेत महंगे दामों में बेची जा रही है लावाघोघरी थाना अंतर्गत आने वाले ग्राम बीजागोरा, भांवरी,लावाघोघरी,कोहटमाल,काराघाटकामठी क्षेत्र में यह उत्खनन खुले आम किया जा रहा है।

शासन प्रशासन को लाखों रुपए का चूना लग रहा है वो अलग लावाघोघरी थाना और लावाघोघरी वन विभाग चौकी के समीप से रेत तस्कर ट्रैक्टरों से रेत भरकर पूरी रात तस्करी करते नजर आते हैं परंतु पुलिस प्रशासन और वन विभाग देख कर भी अनदेखा कर देते हैं बात करें वन विभाग की तो वन विभाग के आला अधिकारी रात्रि में अपनी वन चौकी में नजर नहीं आते जिसका फायदा पूरा-पूरा रेत तस्कर उठा रहे हैं।

खनिज विभाग के अधिकारी क्षेत्र में आकर खाना पूर्ति कर चले जाते है खनिज विभाग के अधिकारियों के द्वारा इस वर्ष लावाघोघरी क्षेत्र मे किसी प्रकार की कोई बड़ी कार्रवाई नहीं की गई जिसके चलते क्षेत्र में तस्करों के हौसले बुलंद है इन नदियों से रेत तस्कर दिन में रेत एकत्रित कर पूरी रात रेत ग्रामीण क्षेत्रों के ग्रामो मे रेत की सप्लाई करते हैं रेत तस्करों के द्वारा 4 से 5000 रुपए प्रति ट्राली में रेत बेची जा रही मैनीखापा हिरवाड़ी होते हुए रेत तस्करों के द्वारा बैतुल जिले के दुनावा, लीलाक्षर, सहित अन्य ग्रामो तक रेत बेची जा रही है सूत्रों की माने बड़ी मात्रा में लाखों रुपए का रेत का कारोबार बैतूल जिले के ग्रामों में किया जा रहा है कई बार खबरें भी प्रकाशित की गई किसी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं की जाती जिसके चलते रेत तस्कर खुलेआम रेत की तस्करी कर रहे |

पुलिस नहीं कर रही है कार्यवाही:- अवैध रेत
के ट्रैक्टरों पर किसी प्रकार कि कोई कार्यवाही पुलिस द्वारा भी नही की जा रही है साथ ही आपको बता दे कि छिंदवाड़ा – बैतूल हाईवे रोड पर पूरी रात तेज गति से ट्रैक्टर दौड़ रहे हैं जिससे सड़क हादसा होने का भी डर बना हुआ हैक्षेत्र में रेत के अवैध धंधों के कारण जहां जमीनों को नुकसान हो रहा है वहीं इसकी तस्करी दूसरे क्षेत्रों में करने के कारण यहां रेत के दाम दोगुने हो रहे हैं लोगों का कहना है कि प्रशासन को और विभाग को इस मामले में गंभीरता से कार्रवाई करना चाहिए और कड़ा रुख अख्तियार करना चाहिए।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट