Mradhubhashi

MP Election 2023: भाजपा प्रत्याशीयों की बढ़ती मुश्किलें, लाल सिंह आर्य को वोट न देने की हुई गोहद में शपथ

mp election 2023 भाजपा प्रत्याशीयों की बढ़ती मुश्किलें, लाल सिंह आर्य को वोट न देने की हुई गोहद में शपथ

MP Election 2023: मप्र में भाजपा ने 39 प्रत्याशीयों टिकट किए है उसी दिन से प्रदेश में किसी न किसी प्रत्याशीके खिलाफ हर दिन मोर्चा खुलता नजर आ रहा है छतरपुर मे ललित यादव के खिलाफ अर्चना सिंह गुड्डू तो चचौड़ा में प्रियंका पेंची के खिलाफ ममता मीणा अभी तक तो भाजपा के ही कार्यकर्ता या सदस्य इनका विरोध कर रहे थे लेकिन आब आम जनता ने भी विरोध शुरू कर दिया है

ताजा मामला सामने आया है भिंड की गोहद विधानसभा का जहां भाजपा द्वारा पूर्व मंत्री लाल सिंह आर्य को प्रत्याशी बनाया गया है गोहद के कुशवाह समाज के लोगों ने शपथ ली है की आगामी विधानसभा चुनाव में लाल सिंह आर्य को वोट नहीं देंगे और यह इसलिए हुआ है क्यूंकी पूर्व मंत्री लाल सिंह आर्य ने कुशवाह समाज के लोगों से वादा किया था की महात्मा ज्योतिबा फुले के पार्क का निर्माण कराया जाएगा और इसकी नींव रखी थी लेकिन पार्क का निर्माण नहीं हुआ और समाज के लोगनाराज हो गए और कुशवाह समाज के लोगों ने इस बात की शपथ ली की अब लाल सिंह आर्य को वोट नहीं देंगे और पूरी ताकत के साथ विरोध करेंगे

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट