Mradhubhashi
Search
Close this search box.

MP Politics: मप्र में बनाए जा सकते है 3 नए मंत्री , राज्यपाल से शिवराज सिंह की मुलाकात के बाद अटकले तेज

mp politics मप्र में बनाए जा सकते है 3 नए मंत्री , राज्यपाल से शिवराज सिंह की मुलाकात के बाद अटकले तेज

MP Politics: मप्र में कुछ ही महीनों में विधानसभा चुनाव होना है और भाजपा पूरी तरह से चुनाव के पहले अपनी तैयारी कर चुकी अब जो रह गया वो है नाराज दिग्गज नेताओ को मनाना और टिकिट वितरण इसमे में भी भाजपा (BJP) ने बाजी मार ली है और पिछले सप्ताह 39 प्रातशीयों के नाम की सूची जारी कर काँग्रेस(Congress) पर दबाब बना दिया है

MP Politics: कल रात करीब 9 बजे के आस पास प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान (Shivraaj Singh Chauhan) राज्यपाल मंगु भाई पटेल (Mangu Bhai patel) से मिले राजनैतिक गलियारों में इस मुलाकात को मंत्रीमंडल विस्तार से जोड़कर देखा जा रहा है , राजनीति के जासूसों के अनुसार शिवराज सिंह चौहान चुनाव से पहले मंत्रीमंडल में 3 नए मंत्री शामिल कर सकता है वर्तमान में 31 मंत्री मप्र के मंत्रीमंडल में है और नियम के मुताबिक 34 मंत्री हो सकते है

जिन विधायकों को मंत्री बनाए जाने की चर्चा का बाजार गरम है वो नाम है बालाघाट से गौरी शंकर विसेन( Gauri Shankar Bisen) ,राजेन्द्र शुक्ला (Rajendra shukla) और जालम सिंह पटेल (Jalam Singh Patel) हालांकि तीनों पूर्व मंत्री है लेकिन वर्तमान में तीनों खासे नाराज बताए जा रहे है जिनको मनाने के लिए शिवराज सिंह ने बड़ा फैसला लेते हुए अंतिम समय में मंत्रीमंडल विस्तार करने पर विचार किया है

Read More

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट