Mradhubhashi
Search
Close this search box.

MP Election 2023: एमपी में भाजपा उम्मीदवारों की दूसरी सूची में सिंधिया का दबदबा, अंचल की 3 सीटों पर समर्थकों को टिकट मिला

MP Election 2023

MP Election 2023: भाजपा ने सोमवार की देर शाम मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी कर दी। सूची में 39 उम्मीदवारों के नाम हैं। इन उम्मीदवारों के नाम ने सबको हैरान किया है। वैसे, कुछ भावी उम्मीदवारों को टिकट नहीं मिला, जिससे सभी को हैरानी हुई है। दूसरी लिस्ट से अंदाजा लगाया जा सकता है कि केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का भाजपा में अलग दबदबा है।

MP Election 2023: दूसरी सूची में सिंधिया के समर्थकों को अंचल की तीन सीटों से टिकट दिया गया है। दरअसल, सिंधिया ने खास समर्थक पूर्व मंत्री इमरती देवी सुमन को डबरा, मोहन सिंह राठौड़ को भितरवार और रघुराज कंसाना को मुरैना सीट से टिकट दिलवाया है। इससे स्पष्ट होता है कि सिंधिया और पार्टी में 2020 में जो डील हुई थी, वह पूरी हो चुकी है।

सिंधिया को ग्वालियर में प्राथमिकता
MP Election 2023: इसके अतिरिक्त पार्टी ने ग्वालियर संसदीय क्षेत्र में भी सिंधिया को प्राथमिकता देने की ठानी है। दरअसल, ग्वालियर जिले की छह विधानसभा सीटों में से दो सीटों पर सिंधिया समर्थकों को ही टिकट मिला है। ग्वालियर सीट से ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर का नाम करीब-करीब तय है। सिंधिया का जो दबदबा कांग्रेस में था, अब वह भाजपा में है। ग्वालियर की भितरवार सीट पर भाजपा के कई दिग्गज लंबे समय से उम्मीद लगाए बैठे थे।

MP Election 2023: इनमें सबसे बड़ा और अहम नाम पूर्व मंत्री जयभान सिंह पवैया रहा। इस सीट पर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा के भांजे विवेक मिश्रा और भाजपा जिलाध्यक्ष कौशल मिश्रा भी दावेदारी जता रहे थे। पार्टी ने इस सीट से सिंधिया समर्थक मोहन सिंह का नाम तय किया है।

78 उम्मीदवारों का नाम जारी
MP Election 2023: भाजपा ने पहली सूची में भी 39 और दूसरी सूची में भी 39 प्रत्याशियों का नाम जारी किया है। पार्टी ने अब तक कुल 78 प्रत्याशियों का ऐलान किया है। अब तक जिन सीटों का ऐलान हुआ है, उनमें अधिकांश सीटों पर पिछले चुनाव हारी थी। इस बीच भाजपा के लिए सबसे चिंता वाला क्षेत्र ग्वालियर और चंबल माना जा रहा।

अन्य खबरें

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट