Mradhubhashi
Search
Close this search box.

केंद्र की मोदी सरकार द्वारा लोकसभा मानसून सत्र में पारित विधेयक को लेकर सांसद छतरसिंह दरबार की पत्रकारवार्ता संपन्न

केंद्र की मोदी सरकार द्वारा लोकसभा मानसून सत्र में पारित विधेयक को लेकर सांसद छतरसिंह दरबार की पत्रकारवार्ता संपन्न

इस संसद सत्र में दोनों सदनों में 23 विधेयक पारित हुए- सांसद दरबार

केंद्र सरकार समाज के सर्वहारा वर्ग के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध – मनोज सोमानी

विपिन जैन/धार – संसद का मानसून सत्र 2023 अपने आप में एक अत्यंत सफल एवं प्रभावी सत्र रहा है । सत्र की शुरुआत में ही विपक्ष के घमंडिया गठबंधन का रवैया देश के सामने आ चुका था मणिपुर में हुई दुर्भाग्यजनक हिंसा के आड़ में संसद की कार्रवाई को बाधित एवं देश की जनता को गुमराह करने का षड्यंत्र रचा गया और जैसे-जैसे सांसद का सत्र आगे बढ़ा विपक्ष के घमंडिया विचारधरा विहीन गठबंधन का असली चेहरा उजागर हो गया है ।

देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में अनेक विधेयक जनहित में पारित हुए एवं विपक्ष के घमंडिया गठबंधन का भ्रामक दुष्प्रचार विफल हुआ है।उक्त बात धार – महू लोकसभा क्षेत्र के सांसद छतरसिंह दरबार ने पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए कही लोकसभा के मानसून सत्र में मोदी सरकार द्वारा पारित विधेयक को लेकर भारतीय जनता पार्टी द्वारा एक निजी होटल में पत्रकार वार्ता आयोजित की पत्रकार वार्ता को सांसद छतरसिंह दरबार और भाजपा जिला अध्यक्ष मनोज सोमानी ने संबोधित किया।

इस दौरान जिलाध्यक्ष मनोज सोमानी, भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य करण सिंह पंवार,जिला मीडिया प्रभारी संजय शर्मा और नरेश राजपुरोहित उपस्थित थे दरबार ने पत्रकार वार्ता संबोधित करते हुए कहा कि जिस प्रकार मनुष्य पूर्ण रूप से स्वस्थ्य रहेगा जब तक शारीर का हर अंग ठीक से कार्य करेगा। इसी प्रकार देश के विधेयक में भी सुधार जरुरी है। विपक्ष के घमंडिया गठबंधन द्वारा लगातार किए जा रहे हैं व्यवधानों और हंगामा के बावजूद मोदी सरकार ने आम नागरिकों के जीवन को और अधिक सरल एवं सुविधाजनक बनाने के लिए महत्वपूर्ण विधायी सुधार पारित किए हैं ।

विपक्षी बाधाओं के बावजूद मोदी सरकार ने सुशासन और गरीब कल्याण पर ध्यान केंद्रित करते हुए भारत को अमृत काल में ले जाने की दिशा में अपने कदमों को मजबूती से आगे बढ़ाया है ।

मानसून सत्र में 25 सरकारी विधेयक प्रस्तुत किए गए वहीं 23 विधेयक दोनों सदनों में पारित हुए जबकि 7 विधेयक 11 अगस्त 2023 तक भारत सरकार के राजपत्र में अधिसूचित किए गए हैं । सरकार ने औपनिवेशक आपराधिक कानून को निरस्त करने और अमृत कल के अनुरूप सुधार लाने के उद्देश्य से देश में आपराधिक न्याय प्रणाली में सुधार के लिए तीन विधेयक भी प्रस्तुत किए तीनों विधायकों को स्थाई समिति के पास भेजा गया है ।

सत्र में पारित किए गए प्रमुख विधायकों में राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली सरकार संशोधन विधेयक 2023 पारित किया गया यह विधेयक दिल्ली एनसीटी में भ्रष्टाचार मुक्त शासन सुनिश्चित करेगा वही डिजिटल व्यक्तिगत डेटा संरक्षण विधायक 2023 आदि प्रमुख विधेयक पारित किए गए है।

अनियंत्रित आचरण अध्यक्ष के निर्देशों का पालन करने में विफलता आदि के कारण विपक्ष के घमंडिया गठबंधन के सांसदों के निलंबन के कई मामलों से भरा रहा निम्न सदस्य का निलंबन हुआ है । निलंबित सदस्यों में संजय सिंह आम आदमी पार्टी, सुशील कुमार रिंकू आम आदमी पार्टी, डायरेक्टर ऑफ ब्रायन एआईटीसी अधीर रंजन चौधरी कांग्रेस इन सदस्यो को मानसून सत्र के दौरान निलंबित किया गया है।

पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए भाजपा जिला अध्यक्ष मनोज सोमानी ने कहा की केंद्र की मोदी सरकार समाज के सर्वहारा वर्ग के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है। मोदी जी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी की अगली सरकार में भारत दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनेगा आज गरीबों को भूख की चिंता नहीं है वहीं देश की युवा पीढ़ी का सामर्थ आज विश्व में माना हुआ है। उक्त जानकारी भाजपा जिला सह मीडिया प्रभारी दीपक सिंह रघुवंशी ने दी ।

केंद्र की मोदी सरकार द्वारा लोकसभा मानसून सत्र में पारित विधेयक को लेकर सांसद छतरसिंह दरबार की पत्रकारवार्ता संपन्न
ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट