Mradhubhashi
Search
Close this search box.

लूट की योजना बना रहे 5 ईनामी बदमाश गिरफ्तार, देशी कट्टा और जिंदा कारतुस जप्‍त

लूट की योजना बना रहे 5 ईनामी बदमाश गिरफ्तार, देशी कट्टा और जिंदा कारतुस जप्‍त

पुलिस ने आरोप‍ियों से जप्‍त की चोरी की तीन मोटरसाइकिल, पूर्व भी कई वारदातों को अंजाम दे चुके है आरोपी

आशीष यादव/धार – टांडा थाना के राजगढ-कुक्षी रोड और ताराघाटी क्षेत्र में रात्रि में आने-जाने वाले वाहनों को अवैध हथियार के दम पर योजना बनाकर लूटपाट करने वाले 5 आरोपियों को पकडने में टांडा पुलिस और रिंगनोद पुलिस चोकी को सफलता मिली है। पुलिस ने आरोपियों से अवैध देशी कट्टे और औजार बरामद किए है। आरोपी तालाब किनारे जंगल में बैठकर क्षेत्र से निकल रहे वाहनों सहित बसों को निशाना बनाने की योजना बना रहे थे। इसी बीच पुलिस टीम ने उन्‍हें गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपियो तीन चोरी की गई मोटरसाइकिल भी जप्‍त की है।

देशी कारतूस और हथियार बरामद :

पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह ने प्रतिमाह होने वाली मासिक समीक्षा बैठक में जिले के प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में अपराधों पर अंकुश लगाने और अपराधियों की धरपकड के निर्देश दिए थे। इसी बीच पुलिस को सूचना मिली की राजगढ-कुक्षी रोड ताराघाटी में कुछ बदमाश लूट की योजना बना रहे है। मुखबिर की सूचना को टांडा थाना प्रभारी गुलाब सिंह भयडिया ने वरिष्‍ठ अधिकारियों को अवगत कराया। रिंगनोद चौकी प्रभारी जगदीशचन्‍द्र निनामा फोर्स के साथ ताराघाटी पहुंचे। पुलिस की दो टीमों ने ताराघाटी ने दबीश देकर तालाब वाले रोड के पास से 5 बदमाशों को घेराबंदी कर गिरफ्तार किया।

पुलिस ने कार्यवाही के दौश्रान आरोपी दीपक उर्फ द‍िपु पिता रमेश निवासी तरसिंगा से एक 12 बोर का देसी कट्टा, दो जिंदा 12 बोर कारतूस, आरोपी महेश पिता रेतु से 12 बोर का देशी कट्टा, एक 12 बोर का जिंदा कारतूस, आरोपी द‍िवान उर्फ कन्‍फुर से लोहे का तेज धारदार फालिया, आरोपी रितेश उर्फ रिंकेश से एक धारदार फालिया और आरोपी नानकिया उर्फ नानका से लट्ठ और चोरी की तीन मोटर साइकिल जप्‍त की है।

लूट की योजना बना रहे 5 ईनामी बदमाश गिरफ्तार, देशी कट्टा और जिंदा कारतुस जप्‍त

गिरफ्तार आरोपी :

दिपक उर्फ दिपु पिता रमेश तरसिंगा थाना टाण्डा, आरोपी महेश पिता रेतु भील निवासी कालीदेवी थाना टाण्डा, आरोपी दिवान उर्फ कन्कुर पिता लिमसिह निवासी बडकच्छ थाना टाण्डा, आरोपी रितेश उर्फ रिकेश पिता भुवान भील निवासी बडी कदवाल थाना जिला अलिराजपुर

इनकी रही भूमिका :

लुट व वाहन चोर गिरोह के बदमाशों को गिरफ्तार करने में थाना प्रभारी गुलाबसिह भयडिया, रमेशचन्द्र नायक, रामसिह हटीला, अजीतसिह मालवीय,, मनीष पाल, सुरेश ओहरिया, राहुलसिह भदौरिया, कलसिह हटीला, सैनिक बहादुरसिह बामनिया एवं रिंगनोद चौकी प्रभारी कार्यवाहक उप निरीक्षक जेसी निनामा, थानसिह जमरा चोकी रिंगनोद, दिलीप बघेल चोकी रिंगनोद की सराहनीय भुमिका रही है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट