Mradhubhashi
Search
Close this search box.

शास.महाविद्यालय सनावद एवं लायंस क्लब के बीच हुआ एम ओ यू सामाजिक सेवा उत्तरदायित्व व भूमिका हेतु सहमति पत्र पर किए हस्ताक्षर

शास.महाविद्यालय सनावद एवं लायंस क्लब के बीच हुआ एम ओ यू सामाजिक सेवा उत्तरदायित्व

सनावद- शास.महाविद्यालय सनावद एवं लायंस क्लब सनावद सिटी के बीच एक वर्ष के लिए सक्रिय अकादमिक समझौता हस्ताक्षर किया गया। साथ ही विमला कॉन्वेंट स्कूल रेड क्रॉस टीम प्रभारी शशांक व्यास एम एस डब्लू टीम ने भी लायंस क्लब के साथ सामाजिक कार्यों में सहभागिता की रूप रेखा बनाई।


लायंस क्लब अध्यक्ष जाकिर हुसैन अमि,डायरेक्टर डॉ राका ने कहा कि मेमोरेंडम ऑफ अंडरस्टेंडिंग के तहत उक्त सहमति सामुदायिक उत्तरदायित्व,स्वास्थ्य जागरूकता,परीक्षण शिविर,पर्यावरण सुधार, वृक्षारोपण,सामाजिक सौद्देश्य,चेतना, जन हितैषी कार्यक्रमों में दोनों संस्थाएं अपनी सामर्थ्य अनुसार सहायता एवं सहभागिता निभायेगीं।विद्यार्थियों की टीम क्लब सेवा गतिविधियों में सक्रिय उपस्थिति दर्ज कर सोशल वर्क के अपने दायरे को विस्तृत एवं गहन कर पाएगी।कार्यक्रम में प्राचार्य डॉ के आर कुमेकर,उद्यमिता जिला संयोजक श्री सुदर्शन दुबे, डॉ.श्रवण कोहरे एवं महाविद्यालयीन स्टॉफ उपाथित था।

अध्यक्ष सहित समिति चेयरमैन हेमलता राका,श्याम महाजन, डॉ कमलेश चौधरी,शारदा लाड़,महेश बिरले,उर्मिला जैन,भावना चोकड़े,अनिल चौधरी,शिवानी मौर्य,संगीता देसाई,रमाकांत गीते आदि ने हर्ष जताकर योजना का स्वागत किया एवं बताया कि नगर के अठारह वार्डों में विभिन्न स्वास्थ्य परीक्षण शिविर एवं मोतियाबिंद ऑपरेशन हेतु नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन किया जायेगा।पुलिस विभाग एवं नपा के साथ विक्षिप्त अर्द्ध विक्षिप्त लोगों के उत्थान एवं सुधार हेतु कार्य किया जायेगा।एवं क्षेत्र के विकास कार्यों को बल देने वाली योजनाओं में सक्रिय भूमिका अदा की जाएगी। महाविद्यालय जनभागीदारी समिति अध्यक्ष प्रभात उपाध्याय, दिनेश शर्मा,इंदर बिरला,आशीष चौधरी रशीद जोया आदि ने बधाई दी

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट