Mradhubhashi
Search
Close this search box.

Tech News: इंतजार खत्म, इस दिन रिलीज हो रहा Moto G14, लांच से पहले इस धांसू फोन की कीमत लीक

Tech News: इंतजार खत्म, इस दिन रिलीज हो रहा Moto G14, लांच से पहले इस धांसू फोन की कीमत लीक

Motorola Smartphone: एक अगस्त को Motorola भारतीय बाजार में अपना नया स्मार्टफोन लांच करेगी। Moto G14 के ऑफिशियल लांच से पहले ही इसका दाम लीक हो गया है। हाल में एक टिप्स्टर ने ट्वीट कर दाम की जानकारी शेयर की है। इस स्मार्टफोन के सेल के लिए Flipkart पर माइक्रोसाइट तैयार की गई है। इससे स्मार्टफोन में मिलने वाले कुछ खास फीचर्स कंफर्म हो गए हैं।

टिप्स्टर योगेश बरार के ट्वीट के मुताबिक Moto G14 की कीमत 10 हजार रुपये से 11 हजार रुपये हो सकती है। बता दें Moto G13 की भारत में अभी 9999 रुपये दाम है। फ्लिपकार्ट पर बनी माइक्रोसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक मोटोरोला के इस स्मार्टफोन में 6.5 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले होगी। डॉल्बी एटमॉस के साथ बेहतरीन ऑडियो के लिए स्टीरियो स्पीकर्स का सपोर्ट होगा।

Moto G14 में स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए यूनिसॉक टी 616 ऑक्टा कोर प्रोसेसर है। स्मार्टफोन में 4 GB Ram के साथ 128 GB की इंटरनल स्टोरेज (यूएफएस 2.2) मिलेगी। इसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 1 TB तक बढ़ाया जा सकेगा। स्मार्टफोन एंड्रॉयड 13 पर रन करेगा। कंपनी का दावा है कि स्मार्टफोन को एंड्रॉयड 14 अपग्रेड मिलेगा। इसके अतिरिक्त तीन वर्षों तक स्मार्टफोन को सिक्योरिटी अपग्रेड मिलते रहेंगे।

स्मार्टफोन के बैक पैनल पर 50 मेगापिक्सल क्वाड पिक्सल कैमरा है। 5000 एमएएच की बैटरी है। यानी शानदार बैकअप मिलेगा। सिक्योरिटी के लिए फोन के किनारे फिंगरप्रिंट सेंसर है। फोन फेस अनलॉक सपोर्ट भी है।

Tech News: इंतजार खत्म, इस दिन रिलीज हो रहा Moto G14, लांच से पहले इस धांसू फोन की कीमत लीक

नए फोन के लांच से Moto G13 का दाम घटा

Moto G14 की लांच की घोषणा के बाद मोटो G13 का दाम 4 हजार रुपए कम हो गया है। फ्लिपकार्ट 28 प्रतिशत डिस्काउंट देकर 9999 रुपए में बेच रहा है। इसके साथ ही Flipkart axis bank card से खरीदने पर 5 प्रतिशत कैशबैक भी मिल रहा है। एक्सचेंज ऑफर में यह फोन सिर्फ 1149 रुपए में खरीद सकते हैं। पुराना स्मार्टफोन, जो बेहतर स्थिति में है, उसे एक्सचेंज करने पर 8850 रुपए का एक्सचेंज प्राइस मिल रहा है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट