Mosquito Coil: 50 सिगरेट जितना ही सेहत के लिए हानिकारक है मॉस्किटो कॉइल, इस तरह करे मच्छरों से बचाव - Mradubhashi - MP News, MP News in Hindi, Top News, Latest News, Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest News in Hindi
/

Mosquito Coil: 50 सिगरेट जितना ही सेहत के लिए हानिकारक है मॉस्किटो कॉइल, इस तरह करे मच्छरों से बचाव

mosquito coil

Mosquito Coil: अगर आप भी घरो में मच्छरों को मारने के लिए जलाते है मॉस्किटो कॉइल तो हो जाए सावधान क्योंकि स्वास्थ्य विशेषज्ञ कहते हैं कि इन क्वाइल्स को जलने से निकलने वाले धुंए में कई हानिकारक तत्व होते हैं, जो शरीर में पहुंचकर गंभीर रोगों को पपने देते है। रिसर्च के अनुसार मॉस्किटो कॉइल से निकलने वाल धुंआ हमारे शरीर के लिए सिगरेट पिने जितना ही नुकसानदायक हो सकता है।

बतया जाता है कि एक कॉइल (Mosquito Coil) द्वारा छोड़ा गया धुआं 50 सिगरेट पीने के बराबर होता है। वहीं कुछ रिसर्च तो यह भी दावा करती है कि बंद कमरे में एक क्वाइल जलाने से होने वाले धुएं में सांस लेना लगभग सैकड़ों सिगरेट पीने के बराबर नुकसानदायक हो सकता है ?

अब जो मॉस्किटो कॉइल(Mosquito Coil) में पाइरेथ्रॉइड कीटनाशक डाले जाते हैं या फिर सिट्रोनेला जैसे पौधे से इन्हें तैयार किया जाता है। लेकिन पुराने कॉइल और स्टिक्स पहले पाइरेथ्रम पेस्ट से रेडी किए जाते थे वही कुछ लोगों ने रिसर्च में यह बताया है कि ऐसे कोई सबूत नहीं है कि कीटनाशक वाले मॉस्किटो कॉइल को जलाने से मलेरिया जैसी बीमारी को होने से रोका जा सकता है या खुद को मच्छरों से बचाया जा सकता है.

हेल्थ एक्सपर्ट सलाह देते हैं कि मच्छरों से खुद को बचाने के लिए आप इन उपायों को अपना सकते हैं:-

मच्छरों से इस तफह खुद को बचाए

  1. फुल स्लीव की शर्ट और लंबी पैंट पहनें और जूते पहने
  2. आप जब भी घर में सोए मच्छरदानी लगाकर ही सोएं.
  3. मच्छरों को पैदा होने से रोकने के लिए घर में पानी जमा ना होने दे
  4. अपने घर के आसपास रोज झाड़ू लगा कर सफाई रखें.
  5. शाम के वक्त दरवाजे और खिड़कियों को बंद कर दे ताकि मच्छर अंदर न आ सके