देश भर में महिलाओं के लिए, महिला सम्मान बचत पत्र काउंटर का शुभारंभ, जानें क्या है फायदे - Mradubhashi - MP News, MP News in Hindi, Top News, Latest News, Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest News in Hindi
//

देश भर में महिलाओं के लिए, महिला सम्मान बचत पत्र काउंटर का शुभारंभ, जानें क्या है फायदे

देश भर में महिलाओं के लिए, महिला सम्मान बचत पत्र काउंटर का शुभारंभ, जानें क्या है फायदे (1)

देशभर में महिलाओं की वित्तीय सशक्तिकरण करने के लिए बजट में महिला सम्मान योजना पास हुई है इस योजना में 2 साल तक 1000 से लेकर 2 लाख रुपए तक एकमुश्त महिलाएं निवेश कर सकती है। उच्च ब्याज दर डाकघर महिलाओं को इस योजना के माध्यम से देगी। महिला सम्मान बचत पत्र काउंटर का शुभारंभ उज्जैन के प्रधान डाकघर पर पोस्ट मास्टर जनरल इंदौर क्षेत्र की प्रीति अग्रवाल ने किया। इस दौरान घर पहुंच मोबाइल पार्सल बुकिंग सेवा को हरी झंडी दिखाई।

फीता काटकर महिला सम्मान बचत पत्र काउंटर का शुभारंभ किया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा महिलाओं को वित्तीय सशक्तिकरण करने के लिए महिला सम्मान बचत पत्र काउंटर का शुभारंभ देशभर में किया गया है। उज्जैन के देवास गेट के प्रधान डाकघर में पोस्ट मास्टर जनरल इंदौर की प्रीति अग्रवाल ने फीता काटकर महिला सम्मान बचत पत्र काउंटर का शुभारंभ किया। महिलाओं की सुविधा के लिए एक हेल्प डेस्क भी बनाई गई है जहां पर आकर योजना की पूरी जानकारी महिलाएं ले सकती है इस योजना के माध्यम से सभी लड़की और महिला उच्च ब्याज दर पर एकमुश्त राशि जमा करके 7.5 वार्षिक दर पर बचत कर सकती है। योजना में 1000 से लेकर दो लाख रूपए तक एक साथ निवेश किया जा सकता है। 2 वर्ष में यह जमा राशी परिपक्व होगी। जमा राशि पर ब्याज तीमाही आधार पर खाते में जमा होगा।

भारतीय डाक विभाग द्वारा ग्राहकों की सुविधा के लिए अनोखी पहल

उज्जैन के देवास गेट स्थित मुख्य डाकघर से पार्सल बुकिंग के लिए एक नई योजना की शुरुआत की है। अब यह मोबाइल घर दुकान ऑफिस पहुंच कर पार्सल बुकिंग करेगी। घर पहुंच मोबाइल पार्सल बुकिंग सेवा वैंको पोस्ट मास्टर जनरल इंदौर क्षेत्र की प्रीति अग्रवाल ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जो सुविधा भारतीय डाक विभाग द्वारा ग्राहकों की सुविधा के लिए अनोखी पहल मानी जा रही है अब संपूर्ण शहर क्षेत्र के अंतर्गत घर बैठे देश विदेश में कहीं भी पार्सल भेजने के लिए यह वेन घर घर जाएगी।