Mradhubhashi
Search
Close this search box.

Mohammed Rafi: देश के सबसे भव्य ऑडिटोरियम मैं लाइव ऑर्केस्ट्रा का आयोजन

Mohammed Rafi: देश के सबसे भव्य ऑडिटोरियम मैं लाइव ऑर्केस्ट्रा का आयोजन

Mohammed Rafi म्मद रफी की पुण्यतिथि पर बुरहानपुर प्रेस क्लब का एक सुरीला प्रयास

जय किशन तुलस्वानी/बुरहानपुर – सुरों के सरताज और अपनी मखमली आवाज से दुनिया भर के संगीत प्रेमियों के दिलों पर छा जाने वाले Mohammed Rafi की पुण्यतिथि पर बुरहानपुर प्रेस क्लब द्वारा उन्हें एक सुरीली श्रद्धांजलि दी जाएगी। म्यूजिकल ग्रुप गीतोपचार के लाइव ऑर्केस्ट्रा का आयोजन देश के सबसे भव्य अनहद आनंद ऑडिटोरियम मैक्रो विजन अकैडमी मे किया गया है।

31 जुलाई को होने वाले इस कार्यक्रम का नाम Rafi99notout रखा गया है,यानी के यदि आज Mohammed Rafi जीवित होते तो 99 वर्ष के होते, लेकिन वह हमारे बीच ना होते हुए भी अपनी आवाज के माध्यम से अब भी लोगों के कान में अपनी मखमली आवाज से गुदगुदी कर रहे हैं। बुरहानपुर प्रेस क्लब के अध्यक्ष दुर्गेश शर्मा और सचिव नीलेश जूनागडे ने जानकारी देते हुए बताया कि 24 दिसंबर 1924 को पंजाब की पवित्र नगरी अमृतसर में जन्म लेने वाले करोड़ों लोगों के दिलों पर राज करने वाले Mohammed Rafi हमें 31 जुलाई 1980 को छोड़ कर चले गए।

Mohammed Rafi: देश के सबसे भव्य ऑडिटोरियम मैं लाइव ऑर्केस्ट्रा का आयोजन
Mohammed Rafi: देश के सबसे भव्य ऑडिटोरियम मैं लाइव ऑर्केस्ट्रा का आयोजन

उन्हीं की यादों को गीतों के रूप में संजोते हुए फिर से आपके सामने उनके गाए गीतों को 31 जुलाई 2023 को मैक्रोविजन की शानदार ऑडिटोरियम में प्रस्तुत किया जा रहा है ,।बुरहानपुर के इतिहास में किसी भी महान संगीतकार के लिए यह अपने आप में एक अनूठा आयोजन है जिसमें 45 म्यूजिशियन आर्केस्ट्रा में एक साथ एक ही मंच पर उपस्थित होंगे । लगातार 3 घंटे तक मोहम्मद रफी के सुरीले तरानो से बुरहानपुर की संगीत प्रेमी जनता को सराबोर करेंगे।

उल्लेखनीय है कि बदलते आधुनिक परिवेश में संभवतः पुराने वाद्य यंत्रों के साथ में अपनी प्रस्तुति देने वाली यह अंतिम पीढ़ी हो सकती है और उसे लाइव सुनने वाले हम अंतिम पीढ़ी के श्रोता हो सकते हैं। बुरहानपुर प्रेस क्लब के सभी सदस्यों ने जनमानस से यह निवेदन किया है कि इस अनूठे आयोजन का जरूर हिस्सा बने क्योंकि जिस ऑडिटोरियम में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया है वहां 3000 व्यक्तियों के बैठने की क्षमता है.

विश्व स्तरीय साउंड सिस्टम और अत्याधुनिक टेक्नोलॉजी से परिपूर्ण इस ऑडिटोरियम में किसी भी कार्यक्रम का हिस्सा बनने में एक अलग ही अनुभूति का एहसास होता है, इसलिए सभी से निवेदन है कि इस कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति जरूर देवे और आकर मोहम्मद रफी को अपनी श्रद्धा सुमन अर्पित करें

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट