Mradhubhashi
Search
Close this search box.

शासकीय जूनियर बालक छात्रावास भवान्या बुजुर्ग के 8 छात्र फूड प्वाइजनिंग से 8 बच्‍चे बीमार, अस्‍पताल में भर्ती

शासकीय जूनियर बालक छात्रावास भवान्या बुजुर्ग के 8 छात्र फूड प्वाइजनिंग से 8 बच्‍चे बीमार, अस्‍पताल में भर्ती

बच्चों के पालको में भारी आक्रोश, दूध से बना चीका खाने के बाद बिगडी बच्‍चों की तबीयत

आशीष यादव/धार – जिले के धरमपुरी विकासखंड के ग्राम भवान्‍या बुजुर्ग में शासकीय जूनियर बालक छात्रावास के 8 छात्र फूड प्वाइजनिंग के शिकार हो गए। छात्राे को पेट दर्द के बाद उल्‍दी और दस्‍त होने लगे जिसके बाद छात्रावास प्रबंधक द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भवान्या बुजुर्ग उपचार हेतु ले जाया गया जहां सभी का उपचार जारी है।

छात्रावास के छात्रों ने बताया कि एक दोस्‍त का जन्‍मदिन होने से उसके दादाजी गाय के दूध से बना चीका देकर गया थे जिसे सभी ने खाया था। चीका खाने के बाद सबको (फूड प्वाइजनिंग) पेट दर्द और उल्‍टी के साथ दस्‍त शुरु हो गए।

शासकीय जूनियर बालक छात्रावास भवान्या बुजुर्ग के 8 छात्र फूड प्वाइजनिंग से 8 बच्‍चे बीमार, अस्‍पताल में भर्ती
शासकीय जूनियर बालक छात्रावास भवान्या बुजुर्ग के 8 छात्र फूड प्वाइजनिंग से 8 बच्‍चे बीमार, अस्‍पताल में भर्ती

8 बच्‍चें हुए बीमार :

भावन्‍या बुजुर्ग शासकीय जूनियर बालक छात्रावास में एक दोस्‍त का जन्‍मदिन था जिस पर उसके दादा गाय के दूध से बना चीका छात्रावास में लेकर आए थे। चीका खाने के बाद से ही आयुष पिता संजय, सुभाष पिता मिथुन, अश्विन पिता प्रकाश, कुणाल पिता संतोष, दुर्गेश पिता श्री राम, सचिन पिता रूपसिंह, प्रभु पिता संजय, धर्मेंद्र पिता संतोष को पेट दर्द के साथ दस्‍त और उल्‍टी होने शुरु हो गए। बच्‍चों के बीमार होने की सूचना पर छात्रावास प्रबंधक उन्‍हें उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भवान्या बुजुर्ग लेकर गए जहां से गंभीर बच्‍चों को धामनोद सामुदायिक स्‍वास्‍थय केंद्र भेजा गया।

पालको में आक्रोश :

बच्‍चों के फूड प्वाइजनिंग होने की सूचना पर बडी संख्‍या में बच्‍चों के पालक भी अस्‍पताल पहुंचे जहां विकासखंड शिक्षा अधिकारी के नही पहुंचने पर आक्रोश व्‍यक्‍त किया। बच्‍चों के पालक शिक्षा विभाग के अधिकारियों पर लापरवाही के भी आरोप लगाए।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट