Mradhubhashi
Search
Close this search box.

रतलाम जिले की स्वास्थ संस्थाओं में कोविड से बचाव की तैयारियों को लेकर की गई मॉक ड्रिल

रतलाम। रतलाम जिले में जिला चिकित्सालय रतलाम , सिविल अस्पताल जावरा ,आलोट , सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नामली , सैलाना ,बाजना ,खारवा कला ताल सहित स्वास्थ संस्थाओं में कोविड से बचाव के लिए विभागीय तैयारियों के संबंध में मॉक ड्रिल आयोजित की गई । प्रभारी सीएमएचओ डॉ वर्षा कुरील ने बताया कि जिला चिकित्सालय में सिविल सर्जन डॉ आनंद चंदेलकर , आरएमओ डॉ रवि दिवेकर, जिला सर्विलेंस अधिकारी डॉ. जी. आर. गौड , जिला मलेरिया अधिकारी डॉ प्रमोद प्रजापति एवं अन्य विभागीय अधिकारी कर्मचारियों की उपस्थिति में जिला चिकित्सालय के ऑक्सीजन प्लांट वेंटिलेटर सहित बेड ,आईसीयू बेड ,फीवर क्लीनिक ,एक्स-रे कक्ष एवं जनरेटर तथा एंबुलेंस आदि की मॉक ड्रिल की गई ।

मॉक ड्रिल के दौरान ऑक्सीजन प्लांट को चला कर देखा गया जो कि सुव्यवस्थित रूप से संचालित होना पाया गया, इसी प्रकार आईसीयू वार्ड फीवर क्लीनिक एवं एक्स-रे कक्ष में जाकर मशीनों के सुव्यवस्थित होने का परीक्षण किया गया । परीक्षण के दौरान सभी संसाधन उपयुक्त स्थिति में होना पाए गए इसके अतिरिक्त जिला चिकित्सालय के वेंटीलेटर्स , सीपेप मशीन एवं अन्य चिकित्सा संसाधन का भी परीक्षण किया गया । प्रभारी सीएमएचओ डॉक्टर वर्षा कुरील ने बताया कि जिले में मेडिकल कॉलेज ,रेलवे हॉस्पिटल ,जिला चिकित्सालय रतलाम , सिविल अस्पताल जावरा की संस्थाओं में कुल 5 ऑक्सीजन प्लांट क्रियाशील अवस्था में उपलब्ध है , जिनसे आवश्यकतानुसार ऑक्सीजन की आपूर्ति सुनिश्चित की गई है। जिला चिकित्सालय रतलाम में 10 वेंटिलेटर 2 बाई पेप मशीन 2 सी पेप मशीन सुचारू रूप से संचालित है । कुल 295 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर तथा 85 जंबो सिलेंडर तथा 221 छोटे ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध हैं । इसके अतिरिक्त पूरे जिले में कुल 41 एंबुलेंस उपलब्ध है, इनमें से तीन एंबुलेंस वेंटिलेटर की सुविधा युक्त है। आवश्यकतानुसार कोई भी हितग्राही सीधे 108 नंबर पर फोन लगाकर एंबुलेंस की निशुल्क सेवा प्राप्त कर सकते हैं ।

अर्चित अरविन्द डांगी { मध्यप्रदेश, रतलाम }

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट