Mradhubhashi
Search
Close this search box.

विधायक मसूद ने कमला नेहरू हादसे में सरकार पर लगाए लीपापोती करने के आरोप

भोपाल। कमला नेहरू अस्पताल में पिछले महीनें मासूमों की हुई  मौत का मामला एक बार फिर विधानसभा में गरमाया। विधायक आरिफ मसूद ने बच्चों की मौत का प्रश्न किया जिस पर जवाब अलग-अलग मिला।  विधायक आरिफ मसूद का आरोप है कि सरकार पूरे मामले में लीपापोती कर रही है और बच्चों की मौत के मामलों को दबा रही है।

राजधानी भोपाल के कमला नेहरू अस्पताल में पिछले  महीने आग लगने से कई मासूमों की मौत हो गई थी जिसके चलते कांग्रेस ने सरकार की स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर सवाल उठाया था। भोपाल की मध्य विधानसभा से कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद ने बच्चों से जुड़े मामले को विधानसभा की कार्यवाही में उठाया। जिसका जवाब उन्हें अलग अलग मिला। विधायक आरिफ मसूद ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि चिकित्सा मंत्री कुछ और कह रहे हैं गृहमंत्री कुछ और कर रहे हैं। सरकार पूरे मामले में लीपापोती कर रही है। मसूद ने कहा कि किसी का भी जवाब संतोषजनक नहीं है।

विधायक आरिफ मसूद का आरोप है कि कमला नेहरू अस्पताल में 14 बच्चों की मौत हुई थी जबकि सरकार 4 बच्चों के मरने की जानकारी दे रही है। वहीं जिला प्रशासन 5 लोगों को मुआवजा देने का दावा कर रहा है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट