Mradhubhashi
Search
Close this search box.

खाद की किल्लत के लिए पूरी तरह भाजपा जिम्मेदार: जयवर्धन

भोपाल। कांग्रेस विधायक व पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह ने प्रदेश में खाद की किल्लत को लेकर सीधे तौर पर बीजेपी सरकार को जिम्मेदार ठहराया। विद्यायक जयवर्धन ने कहा कि भाजपा के दलाल खाद और यूरिया की कालाबाजारी करने में लगे हुए है।

शीतकालीन सत्र के पांचवे दिन सदन में एक बार फिर खाद की समस्या को लेकर कांग्रेस विधायक जयवर्धने सिंह ने सवाल उठाया। लेकिन सदन में उन्हें कोई संतोषजनक जबाब नहीं मिला। विधायक जयवर्धन ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि  किसानों को जितना खाद चाहिए था उतना खाद किसानों को नहीं मिल रहा है। विधायक जयवर्धन ने गुना जिला का हवाला देते हुए कहा कि खाद को लेकर जब गुना  कलेक्टर से प्रमाण के साथ शिकायत किया था। लेकिन आज दिनांक तक खाद माफियाओं के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई।

पंचायत चुनाव को लेकर जयवर्धन सिंह ने बीजेपी सरकार पर बड़ा खेल करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि पंचायत चुनाव को लेकर सरकार का अध्यादेश सही नहीं था। विधायक जयवर्धन सिंह ने कहा कि अगर सरकार पंचायत चुनाव को लेकर संवेदनशील है तो सरकार अध्यादेश क्यों नहीं वापस लेती। एक सवाल का जबाब देते हुए जयवर्धने सिंह ने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा की सुनता कौन है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट