Mradhubhashi
Search
Close this search box.

महेश्वर रोड पेट्रोल पंप लूट के संदर्भ में विधायक बिरला ने पुलिस अधीक्षक से चर्चा की

महेश्वर रोड पेट्रोल पंप लूट के संदर्भ में विधायक बिरला ने पुलिस अधीक्षक से चर्चा की

विपिन जैन/बडवाह – महेश्वर रोड पर पेट्रोल पंप पर हुई लूट की घटना पर विधायक श्री सचिन बिर्ला ने पुलिस अधिक्षक से आरोपियों को शिघ्र पकडने बाबद चर्चा की । श्री बिर्ला शनिवार दोपहर पेट्रोल पंप पहुंचे । उन्‍होने पंप मालिक श्री भरत चारसिया, रोहित चौरसिया से चर्चा की । घटना के संबंध में पार्षद रोहित चौरसिया ने बताया कि उनके भाई आशीष चौरसिया ने बुद्धिमत्ता का परिचय देते हुए कर्मचारियों को लूटेरों से संघर्ष नहीं करने को कहा । जिसके कारण घटना लूट तक ही सिमित रही । अन्‍यथा जिस तरह से लूटेरे अवैध कटटे लेकर आए थे, गंभीर घटना घट सकती थी ।

पम्‍प मालिक श्री भरत चौरसिया ने विधायक श्री बिर्ला को बताया कि इस स्‍थान पर हमेशा आवाजाही होती है, इसके बाद भी लूटेरों ने जा हिमाकत की है, वह पुलिस प्रशासन के घटते प्रभाव को दर्शाती है । भाजपा कार्यकर्ता विशाल कुशवाह ने विधायक को जानकारी दी की विगत 2 माह में 17 चोरी – लूट की घटनाएं हो चुकी हैं । इसमें से महज 2-3 में ही पुलिस आरापियों को पकड पाई है । बाकी तो बडवाह में पुलिस का लचर रवैया अपराधियों के हौंसले बढा रहा है ।

विधायक श्री सचिन बिर्ला ने पुलिस अधिक्षक धरमवीर सिंह से तत्‍काल चर्चा की । इन 17 चोरियों के समचार की कतरनें भी विधायक ने पुलिस अधिक्षक को भेजी । साथ ही यह भी कहा कि पम्‍प पर लूट की घटना सहित सभी चोरियों के संबंध में ठोस कार्यवाही की जावे । विधायक बिर्ला के साथ नगर पालिका उपाध्‍यक्ष राजेश जायसवाल, पार्षद गगन भाटिया, भाजपा नेता श्‍याम शर्मा, कैलाश साहू व विक्रांत कोठारी भी मौजूद थे ।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट