Mradhubhashi
Search
Close this search box.

फिल्म Special 26 की तरह व्यापारी के घर ED अफसर बनकर घुसे और 2 करोड़ लेकर भागे

फिल्म Special 26 की तरह व्यापारी के घर ED अफसर बनकर घुसे और 2 करोड़ लेकर भागे

Chhattisgarh News: अक्षय कुमार, मनोज वाजपेय, अनुपम खेर स्टारर फिल्म Special 26 तो याद होगी ही। इस फिल्म की रोचक कहानी भी हर किसी के जहन में जिंदा है। ऐसा ही कुछ छत्तीसगढ़ में हुआ है। यहां फर्जी ईडी अधिकारी बनकर कुछ लोग व्यापारी के घर घुसे और 2 करोड़ रुपए लेकर फरार हो गए। दुर्ग पुलिस ने मामले में 7 लोगों को गिरफ्तार किया है।

मुंबई कोर्ट से ट्रांजिट रिमांड पर लेकर सभी आरोपियों को दुर्ग भेज दिया है। पुलिस का दावा है कि आरोपियों से 1 करोड़ रुपए की रिकवरी भी कर ली गई है। दुर्ग एसपी शलभ सिन्हा ने बताया कि ईडी की अधिकारी बातकर कुछ लोगों ने राइस मिलर विनीत गुप्ता से ठगी की है। शिकायत मिलने के बाद अलग-अलग टीमें कर जांच-पड़ताल की गई।

फिल्म Special 26 की तरह व्यापारी के घर ED अफसर बनकर घुसे और 2 करोड़ लेकर भागे
लूट का सीसीटीवी फुटेज

नागपुर में मिला था आरोपियों का लोकेशन

दुर्ग पुलिस की टीम की जांच में पता चला की आरोपी नागपुर में हैं। इसके बाद टीम वहां रवाना हुई और 7 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। एसपी ने बताया कि एक आरोपी ने कुछ दिनों से राइस मिलर को अपने भरोसे में ले रखा था। बिजनेस में निवेश को लेकर राइस मिलर विनीत गुप्ता का भरोसा जितने के बाद पैसे की जानकारी हासिल कर ली थी। इसके बाद उसने अपने साथियों के साथ मिलकर फर्जी ईडी अधिकारी बनकर छापेमारी कर पैसे लेकर की साजिश रची। फिर इसे अंजाम भी दिया।

व्यापारी भी सवालों के घेरे में

दो करोड़ रुपए घर में नगद होने को लेकर पुलिस अब राइर मिलर से भी पूछताछ कर रही है। यह मनी लॉड्रिंग का मामला बताया जा रहा है। पुलिस सभी नजरिए से इसकी जांच में जुट गई है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट