Mradhubhashi
Search
Close this search box.

72 Hoorain in JNU: ’72 हूरें’ की स्पेशल स्क्रीनिंग JNU में होगी, फिल्म को लेकर पहले से मचा है बड़ा बवाल

72 Hoorain in JNU: '72 हूरें' की स्पेशल स्क्रीनिंग JNU में होगी, फिल्म को लेकर पहले से मचा है बड़ा बवाल

72 Hoorain Special Screening: विवादों के बीच फिल्म 72 हूरें (72 Hoorain ) की स्पेशल स्क्रीनिंग जेएनयू (JNU) में की जा रही है। टीजर रिलीज होने के बाद 72 Hoorain विवादों में है। अब मेकर्स ने 4 जुलाई को JNU में फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग करने का ऐलान कर दिया है। इस विश्वविद्यालय का इतिहास रहा है कि जब भी किसी फिल्म का यह प्रमोशन किया जाता है तो वह विवादों से घिर जाती है।

बता दें कुछ राजनीतिक दलों ने फिल्म में दिखाए गए आतंकवादियों को मानसिक रूप से बरगलाने वाले सीन पर आपत्ति जताई है। इनका कहना है कि फिल्म में पेश इस तरह की नकारात्मक बातों से धर्म विशेष के लोगों में गलत संदेश जाएगा। वहीं, मेकर्स कह रहे फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग कश्मीरी मुसलमानों एवं अन्य विद्यार्थियों के लिए बेहतर मौका है। यह फिल्म आतंकवादी घटनाओं की सच्चाई से उन्हें खुद अभिव्यक्त करने का मौका देगी।

72 Hoorain in JNU: '72 हूरें' की स्पेशल स्क्रीनिंग JNU में होगी, फिल्म को लेकर पहले से मचा है बड़ा बवाल
72 Hoorain in JNU: ’72 हूरें’ की स्पेशल स्क्रीनिंग JNU में होगी, फिल्म को लेकर पहले से मचा है बड़ा बवाल

7 जुलाई को रिलीज होनी है फिल्म 72 Hoorain

72 हूरें 7 जुलाई को ही रिलीज होनी है। इसके निर्देशक संजय पूरन सिंह चौहान हैं। फिल्म मेकिंग में गुलाब सिंह तंवर, किरण डागर, अनिरुद्ध तंवर शामिल हैं। को-प्रोड्यूसर अशोक पंडित हैं।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट