Mradhubhashi
Search
Close this search box.

सड़क दुर्घटना में जान गंवाने वाले एंबुलेंस चालक की पत्नी को मंत्री सारंग ने सौंपा चेक

भोपाल। सड़क दुर्घटना में अपनी जान गवाने वाले एंबुलेंस चालक के परिजनों को मध्यप्रदेश जननी एक्सप्रेस संचालक संघ ने आर्थिक सहायता मुहैया करवाई है। रविवार को शाजापुर के दिवंगत जननी एक्सप्रेस एम्बुलेंस चालक विशाल जाटव की धर्मपत्नी स्वाति जाटव को 51 हजार रुपये की सहायता राशि का चैक चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने भेंट किया।

इस मौके पर प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि सड़क दुर्घटना में जान गंवाने वाले जननी एक्सप्रेस एंबुलेंस चालक विशाल जाटव की धर्मपत्नी को एसोसिएशन द्वारा सहायता राशि  भेंट की गई है जो बहुत अच्छी बात है। साथ ही कहा कि दिवंगत जननी एक्सप्रेस वाहन चालक की धर्मपत्नी स्वाति जाटव दो बच्चों की मां है।

स्वयं व बच्चों के लालन-पालन व आर्थिक सहायता के लिए कलेक्टर को भी निर्देशित किया गया है। मंत्री विश्वास सारंग ने आगे कहा कि स्वाति जाटव के लिए महिला एवं बाल विकास या अन्य विभागों में सरकारी नौकरी को लेकर भी कलेक्टर से चर्चा हुई हैं।  इसके अलावा प्रदेश अध्यक्ष अमित घोगरकर,प्रदेश सचिव वैभव श्रीवास्तव ने जानकारी देते हुए बताया कि बहुत पीड़ादायक घटना होती है जब हमारे संस्था से कोई जाता है। साथ ही कहा कि दुर्घटना में जान गंवाने वालों को सरकार की तरफ से कोई सहायता उपलब्ध नहीं होती है। 

भोपाल से मृदुभाषी के लिए मोहम्मद ताहिर खान की रिपोर्ट

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट