Mradhubhashi
Search
Close this search box.

इंदौर से 22 रूट पर 76 फ्लाइट हुई शुरू, शुभारंभ के लिए वर्चुअली रुप से जुड़े मंत्री सिंधिया

इंदौर। इंदौर के देवी अहिल्या बाई एयरपोर्ट  के लिए आज का दिन खास है। आज से नया विंटर शेड्यूल लागू हुआ है, जिसमें इंदौर  से तीन नए शहरों प्रयागराज, जोधपुर और सूरत के लिए सीधी उड़ानें शुरू हुई है।

एयरपोर्ट पर उद्यान मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने वसूली फ्लाइट का शुभारंभ किया इस मौके पर वसूली बीजेपी राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय जुड़े इस मौके पर इंदौर सांसद शंकर लालवानी ने 3 मांगे उड़ान मंत्री के सामने रखी जिसमें किसानों के लिए कार्गो सुविधा इंदौर में बढ़ते फ्लाइट शेड्यूल को देखते हुए पार्किंग की सुविधा और पुराने टर्मिनल को स्टेट हैंगर करने की मांग की इस मौके पर जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट ने कहा कि इंदौर और प्रयागराज दोनों ही धार्मिक नगरी है साथ ही आर्थिक राजधानी होने से व्यापारिक मामलों में और तेजी आएगी।

इसके साथ ही कुल 10 नई उड़ानें शुरू हो रही हैं, वहीं इंदौर एयरपोर्ट आज से एक बार फिर 24 घंटे खुला रहेगा। नई उड़ानों की शुरुआत सिविल एविएशन मिनिस्टर ज्योतिरादित्य सिंधिया द्वारा वर्चुअली दिल्ली से किया गया।

विंटर शेड्यूल में इंदौर  से 10 से ज्यादा नई उड़ानें शुरू होने जा रही हैं। इसमें प्रयागराज, जोधपुर और सूरत के लिए सीधी उड़ानें शामिल हैं। इन शहरों के लिए अभी इंदौर से सीधी उड़ानें मौजूद नहीं थीं। वहीं दिल्ली, मुंबई जैसी शहरों के लिए भी नई उड़ानें शामिल हैं। इन उड़ानों के शुरू होने से इंदौर से उड़ानों की संख्या 72 से ज्यादा नजर आ रही हैं, जो पहले 60 से भी कम थीं। नई उड़ानों के शुरू होने से यात्रियों को ज्यादा सुविधा और विकल्प मिल सकेंगे।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट