Mradhubhashi
Search
Close this search box.

मंत्री सारंग ने किया डेडीकेटेड कोविड अस्पताल काटजू का औचक निरीक्षण

भोपाल। मध्यप्रदेश में एक बार फिर कोरोना का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है। प्रदेश के इंदौर में ओमिक्रॉन के मामले सामने आने के बाद राजधानी भोपाल में भी ओमिक्रॉन को लेकर संभावना तेज हो गई है। बढ़ते खतरे के बीच सीएम शिवराज सिंह चौहान लगातार मंत्रालय से आला अधिकारियों के साथ कोरोना संक्रमण पर समीक्षा बैठकें कर व्यवास्थाओ को चुस्त दुरुस्त रखने के निर्देश दे रहे है।

उसी कड़ी में गुरुवार को चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने राजधानी के डेडीकेटेड कोविड अस्पताल केलासनाथ काटजू का औचक निरीक्षण कर अस्पताल प्रबंधन के साथ कोविड वार्ड में बेड,ऑक्सीजन,दवाइयों सहित अन्य तैयारियों की समीक्षा की।

इस मौके पर मंत्री सारंग ने कहा कि काटजू अस्पताल में 200 कोविड बिस्तर हैं। जिसमें सिर्फ 5 बेड पर ही कोविड मरीज भर्ती हैं। उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश में हमें जो-जो तैयारियां करनी है। हमने वह कर ली है। गवर्नमेंट सेक्टर में पूरे प्रदेश भर में 32 हजार बिस्तर कोविड के लिए डेडिकेट किए है। लगभग 25 हजार बिस्तर प्राइवेट सेक्टर के लिए डेडिकेट किए गए हैं जो हमारे पोर्टल पर रजिस्टर है।

सारंग ने कहा कि आज की तारीख में मध्यप्रदेश में 55 से 56 हजार बिस्तर कोरोना के लिए रिजर्व किए हुए हैं। उन्होंने कहा कि यह आंकड़ा 60 से 65 हजार तक जाएगा। सारंग ने कहा कि यह चिंता का विषय है कि रोज कोरोना के केस बढ़ रहे हैं। कल 594 संक्रमित थे, आज 1033 पॉजीटिव मिले है। लेकिन इसमें सुखद बात यह है कि इसमें हॉस्पिटलाइजेशन बहुत कम है। मंत्री सारंग ने लोगों से मास्क और वैक्सीन लगाने की अपील करते हुए कहा कि 15 से 18 वर्ष के किशोरों का वैक्सीनेशन अच्छी तरह से चल रहा है। 10 जनवरी से फ्रंटलाइन वर्कर और 60 वर्ष से ऊपर के गंभीर बीमारी वाले बुजुर्गों को भी प्रिकॉशन डोज लगाई जाएगी।

व्यावसायिक राजधानी इंदौर लगातार कोरोना का हॉटस्पॉट बनता जा रहा है। गुरुवार को भी प्रदेशभर में 1 हजार 33 नए कोरोना मरीज सामने आए हैं। जिसमे से अकेले इंदौर शहर में 512 केस शामिल हैं। रफ्तार के साथ बढ़ रहे कोरोना के चलते प्रदेश में एक्टिव मरीजो की संख्या भी 2475 तक पहुंच गई हैं।बढ़ते प्रकोप से सरकार ने भी मान लिया है कि राज्य में कोरोना की तीसरी लहर ने दस्तक दे दी है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट