Mradhubhashi
Search
Close this search box.

थांदला के ग्राम झोसली में वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम का हुआ आयोजन

झाबुआ। 4 जनवरी 2022 को नाबार्ड प्रायोजित थेथम जलग्रहण परियोजना के तहत विकासखंड थांदला के ग्राम झोसली में वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

राधामोहन मिश्रा जी, उप क्षेत्रीय प्रबंधक, मध्यप्रदेश ग्रामीण बैंक ने परियोजना ग्रामों के पात्र 10 स्व सहायता समूहों को यथाशिघ्र ऋण वितरित करने हेतु आजीविका मिशन को सहयोग करने को कहा। प्रक्षिक्षण के उपरांत परियोजना के तहत वितरित कड़कनाथ चूजों की इकाई, ड्रिप सिंचाई इकाई, खेत तालाब निर्माण, गेबियन, मेढ़ बंधान कार्यों का अवलोकन किया गया ताकि इन गतिविधियों के लिए अन्य जरूरतमंद किसानों को ऋण वितरित किया जा सके। परियोजना के तहत अभी तक 04 खेत तालाब का निर्माण किया गया है जहाँ मत्स्य पालन की संभावना है। यह जानकारी श्री नितिन अलोने जिला विकास प्रबंधक, नाबार्ड, झाबुआ (झाबुआ, रतलाम) द्वारा उपलब्ध करवाई गई है।

अर्चित अरविन्द डांगी { मध्यप्रदेश, रतलाम }

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट