Mradhubhashi
Search
Close this search box.

Twitter Rival App: Meta ने अब Threads Beta प्रोग्राम शुरू किया, Android यूजर्स को ये लाभ मिलेंगे

Meta ने अब Threads Beta प्रोग्राम शुरू किया, Android यूजर्स को ये लाभ मिलेंगे

Meta has now started Threads Beta program, Android users will get these benefits

Threads Beta: ट्विटर (Twitter) के राइवल एप मेटा थ्रेड्स ( Meta Threads) के 80 मिलियन से अधिक यूजर्स हो गए हैं। एप लांच के साथ कंपनी यूजर्स के एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए काम शुरू कर दी है। मेटा (Meta) ने अपने एंड्रॉइड यूजर्स (Android users) के लिए Beta प्रोग्राम शुरू कर दिया है।

इसके माध्यम से Meta नए फीचर्स और बग्स को जल्द फिक्स करेगी। बता दें कंपनी बीटा यूजर्स के एप से जरूरी डेटा इकट्ठा करेगी और डेवलपर्स से शेयर कर देगी। फिलहाल यूजर्स बिना वेटिंग के Threads Beta प्रोग्राम का हिस्सा बन सकते हैं। बीटा यूजर्स को नए फीचर्स पहले मिल जाएंगे। बता दें बीटा वर्जन में फीचर्स डेवलपमेंट स्टेज में उपलब्ध होते हैं, जिससे यूजर्स की सिक्योरिटी पर असर पड़ता है।

मेटा फाउंडर और सीईओ मार्क जुकरबर्ग (mark zuckerberg) ने थ्रेड्स एप के 70 लाख साइन-अप पूरे होने पर खुशी जातते हुए कहा है कि शुरुआती उम्मीदों को पार कर लिया है। यह प्लेटफॉर्म उनकी प्रीडिक्शन से कहीं अधिक पॉपुलर साबित हो गया है।

एप में नए फीचर्स जुड़ेंगे: एडम मोसेरी
इंस्टाग्राम (Instagram) के सीईओ एडम मोसेरी (Adam Mosseri) ने थ्रेड्स एप का महत्व बताते हुए कहा कि डायरेक्ट मैसेज, फॉलोइंग फीड, वेब वर्जन और क्रोनोलॉजी फीड जैसे फीचर्स का अभाव है। प्राइवेसी नियमों के कारण यह प्लेटफॉर्म यूरोपीय संघ को छोड़कर दुनिया के 100 देशों में है। एडम मोसेरी ने कहा कि हम जल्द इस एप में नए फीचर्स जोड़ने वाले हैं। इसमें फॉलोइंग टैब शामिल हैं।

Threads को कैसे डाउनलोड करें
थ्रेड एप गूगल और एपल एप स्टोर में है। यूजर्स एप को सीधे Google Play Store या Apple App Store से डाउनलोड कर सकते हैं। यह एप सबसे ज्यादा भारत में डाउनलोड हुआ है। सेंसर टॉवर डेटा के मुताबिक एप के कुल डाउनलोड का 27 प्रतिशत यूजर भारत के हैं। इसके बाद ब्राजील और तीसरे नंबर अमेरिका है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट