Mradhubhashi
Search
Close this search box.

ओंकारेश्वर जिला बनाओ अभियान में मांधाता विधायक नारायण पटेल से मिले सदस्य

ओंकारेश्वर जिला बनाओ अभियान में मांधाता विधायक नारायण पटेल से मिले सदस्य

ओंकारेश्वर जिला बनाओ समिति से विधायक बोले मेरा पूरा समर्थन है, मैं इसके लिए मुख्यमंत्री से भी चर्चा करूंगा

विपिन जैन – सनावद/बड़वाह/ओंकारेश्वर–ओंकारेश्वर को बड़वाह, सनावद, महेश्वर,मंडलेश्वर, करही, बागोद, बलवाड़ा, काटकूट आदि क्षेत्र को मिलाकर ओंकारेश्वर के नाम से जिला बनाए जाने के लिए बड़वाह -सनावद ओंकारेश्वर के जिला बनाओ समिति के प्रतिनिधि मंडल द्वारा मांधाता के विधायक नारायण पटेल से उनके विधायक निवास मूंदी पर मोदी जी की मन की बात के पहले उनसे भेंट की, ओंकारेश्वर को जिला बनाए जाने के संबंध में योजना की जानकारी देते हुए अवगत कराया गया।

मांधाता विधायक नारायण पटेल द्वारा समिति के प्रतिनिधि मंडल को ओंकारेश्वर के नाम से जिला बनाए जाने के संबंध में मांग से सहमति जताई गई एवं मांग पत्रों को उपस्थित नागरीकगण के साथ प्रदर्शित किया।आपने यह भी कहा कि मैं सीएम शिवराज सिंह चौहान से ओंकारेश्वर को अन्य आवश्यक क्षेत्र के साथ मिलाकर जिला बनाए जाने की मांग करूंगा। समिति के सदस्य द्वारा विधायक कार्यालय पर उपस्थित अन्य क्षेत्र से पहुंचे हुए लोगों को भी ओंकारेश्वर जिला बनाए जाने के संबंध तैयार किया गया पर्चा वितरित किया गया।

मुख्यमंत्री को इस संबंध में लिखे जा रहे मांग पत्र भरवा कर उनसे हस्ताक्षर, मोबाइल नंबर अंकित किया गया।क्षेत्रीय अभियान समन्वयक जाकिर हुसैन अमी ने कहा की राज्य एवं केन्द्र शासन दोनो का ध्यान ओंकारेश्वर तीर्थ नगरी के भव्य विस्तार पर केंद्रित है, अत:जिले के रूप में भी शीघ्र घोषणा की जानी चाहिए। मौके पर आसपास से आए ग्रामीणों,किसानों और गायत्री परिवार के सदस्यों द्वारा भी ओंकारेश्वर के नाम जिला बनाए जाने और क्षेत्र के विकास के संबंध में अपने विचार व्यक्त किए एवं पूर्ण समर्थन व्यक्त करते हुए यह बात कही की ओंकारेश्वर को जिला बनाए जाने से क्षेत्र का वह विकास हो सकेगा जो 20, 30 वर्षों से अपेक्षित है।

जिला बनाओ समिति के सदस्यों के रूप में कमल भंडारी, सुनील सिंह बेस, मनप्रीत सिंह भाटिया, मुजफ्फर हुसैन अगवान, अरुण पवार, जितेंद्र सेन, विजय जैन,ललित दुबे,देवेंद्र चौकसे,अजय मिश्रा द्वारा क्षेत्र के सभी जनप्रतिनिधियों, समाज सेवियों से मोदीजी के जन्मदिन के अवसर पर ओंकारेश्वर को 56वा जिला घोषित करने और मुख्यमंत्री से अब तक 55 जिले के बाद अब तक 56 वा जिला ओंकारेश्वर बनाए जाने की घोषणा किए जाने का निवेदन किया है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट