Mradhubhashi
Search
Close this search box.

कमिश्नर के कुत्ते को खोजने में लगी मेरठ पुलिस, करीब 20 घंटे तक कुत्ते को ढूंढती रही पुलिस

कमिश्नर के कुत्ते को खोजने में लगी मेरठ पुलिस, करीब 20 घंटे तक कुत्ते को ढूंढती रही पुलिस

इंसानों से ज्यादा इंसानियत जानवरों में है ये बात मेरठ की पुलिस भी समझ चुकी है। तभी पुलिस कमिश्नर के कुत्ते को ढूंढने के लिए पुलिस ने अपनी जान लगा दी। दरअसल पूरा मामला मेरठ का है जहा पुलिस कमिश्नर सेल्वा कुमारी जे. का साइबेरियन हस्की ब्रीड नस्ल का पालतु कुत्ता खो गया था। मेरठ पुलिस करीब 20 घंटे तक कुत्ते की तलाश में जुटी रही पर सफलता हाथ नहीं लगी। वही सोशल मीडिया पर वायरल फोटो की मदद से एक शख्स कुत्ते को लेकर कमिश्नर के घर पहुंचा. उसने बताया कि डॉगी उसको चौराहे पर घूमता हुआ मिला।

कमिश्नर के कुत्ते को खोजने में लगी मेरठ पुलिस, करीब 20 घंटे तक कुत्ते को ढूंढती रही पुलिस
कमिश्नर के कुत्ते को खोजने में लगी मेरठ पुलिस, करीब 20 घंटे तक कुत्ते को ढूंढती रही पुलिस

सोशल मीडिया की मदद से मिला डॉगी

बता दें कमिश्नर सेल्वा कुमारी के कुत्ते के गायब होने की कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई थी। सोमवार की शाम कमिश्नर का कुत्ता मिलने के बाद तमाम लोगों ने खुशी जाहिर की। हस्की डॉग को एक व्यक्ति ने चौराहे पर घूमता देखा था। उसने सोशल मीडिया पर इस कुत्ते के गायब होने की सूचना देखी थी। उसने जैसे ही उसे चौराहे पर घूमते देखा, उसे पहचान लिया। जिसके बाद युवक ने कुत्ते को पकड़ा और उसे लेकर कमिश्नर आवास पहुंच गया। कमिश्नर अपने कुत्ते को देखकर काफी खुश हुईं। वहीं, कुत्ता मिलने के बाद पुलिसकर्मियों ने भी राहत की सांस ली। पुलिसकर्मियों ने शिकायत नहीं होने के बाद भी उसकी फोटो लेकर करीब 500 घरों में पूछताछ की थी।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट