Mradhubhashi
Search
Close this search box.

राजगढ़ में धीरेन्द्र शास्त्री कि कथा के दूसरे दिन दिव्य दरबार में लाखों कि तादद में पहुँच भक्त

राजगढ़ में धीरेन्द्र शास्त्री कि कथा के दूसरे दिन दिव्य दरबार में लाखों कि तादद में पहुँच भक्त

खिलचीपुर। राजगढ़ के खिलचीपुर में इन दिनों पंडित श्री धीरेन्द्र शास्त्री हनुमान कथा सूना रहे है, जिन्हें सुनने व देखने के लाखों श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है।

बतादे कि 25जून को महाकलश यात्रा निकाली गई और 26 को कथा प्रारम्भ हुई ,कथा के दूसरे दिन दिव्य दरबार में ,लाखों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचे, राजगढ़ जिले में बागेश्वर धाम के पंडित श्री धीरेंद्र कृष्ण जी शास्त्री का दिव्य दरबार लग रहा है ,इस महाकथा के आयोजक राजगढ़ के पूर्व विधायक पंडित हरिचरण तिवारी व इनके पुत्र पंडित अंशुल हरिचरण तिवारी है, यह आयोजन खिलचीपुर के स्टेडियम में हो रहा है।

राजगढ़ में धीरेन्द्र शास्त्री कि कथा के दूसरे दिन दिव्य दरबार में लाखों कि तादद में पहुँच भक्त

27 जून को कथा का दूसरा दिन था जहां लाखों की संख्या में श्रद्धालु कथा श्रवण और दिव्य दरबार में भक्तों की भीड़ उमड़ी , जहां सीताराम के जयकारे गूंजते रहे,कथा का समापन 29 जून को महाप्रसादी के साथ होगा ,जिसमें राजगढ़ समेत जिले और अन्य राज्य के लोग भी कथा श्रवण करने आ रहे हैं हालांकि कथा सुनने आए और बाबा का दर्शन की आस लगाने वाले कुछ लोगों को निराश व परेशान होकर घर जाते भी देखा देखा गया

जो पुलिस पर अभद्र व्यवहार के आरोपी लगाती नजर आई,वहीं दूसरी ओर पुलिस द्वारा चप्पे-चप्पे पर व्यवस्था को सुधारने के लिए निगरानी रखी जा रही है स्वयं एसपी वीके सिंह व कलेक्टर हर्ष दिक्षित भी व्यवस्था बनाए रखने के लिए मौके पर मुस्तैद नजर आए।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट