Mradhubhashi
Search
Close this search box.

देवास में बैठा मास्टरमाइंड भोपाल में चला रहा था सट्टा

देवास में बैठा मास्टरमाइंड भोपाल में चला रहा था सट्टा

आरोपी गिरफ्तार, पान की गुमटी की आड़ में फोन-पे के जरिए करता था सट्टा के रुपयों का लेनदेन, कई जिलों में फैला नेटवर्क

भोपाल- इन दिनों आईपीएल के सीजन में क्रिकेट मैच पर जमकर सट्टेबाजी हो रही है। इसी कड़ी में क्राइम ब्रांच ने ऐसे गिरोह का खुलासा किया है जिसका मास्टरमाइंड देवास में पान की गुमटी की आड़ में IPL के मैच का सट्टा लगा रहा था। आरोपी Phone-pe के जरिए रुपयों का लेनदेन करता था। पुलिस ने देवास से मास्टरमाइंड को गिरफ्तार कर लिया है। उसका सुराग भोपाल में सट्टा लगाते पकड़े गए आरोपी से मिले थे।

पुलिस के मुताबिक पुलिस को कमला नगर में सट्टा लगाने की सूचना मिली थी। इस पर टीम को मौके पर रवाना किया गया था। टीम ने वहां H-87 सरकारी आवास कोटरा निवासी 40 साल के अभिजीत सिंह पुत्र रमेश चंद राजपूत को सट्टा खिलाते पकड़ा। पुलिस ने आरोपी के पास से सट्टा पर्ची, 10 हजार 605 नकद और एक मोबाइल फोन जब्त किया। आरोपी सट्टे का पैसा फोन-पे के जरिए देवास में बैठे संचालक को भेज देता था। इसके बाद पुलिस की एक टीम देवास रवाना की गई थी।

ऑनलाइन ट्रांजेक्शन भी मिले

अभिजीत सिंह के बताए हुलिए के आधार पर पुलिस की टीम देवास जिले के टावा थाना, सिविल लाइन पहुंची और वहां मुकेश पान पैलेस से मुकेश नायक को गिरफ्तार कर लिया। उसके Phone-pe से अभिजीत द्वारा किए गए ऑनलाइन ट्रांजेक्शन भी मिले हैं। आरोपी पान की गुमटी चलाता है और कक्षा 11वीं तक पढ़ा है। वह बीते कई साल से ऑनलाइन सट्टा संचालित कर रहा था।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट