Mradhubhashi
Search
Close this search box.

सत्ता में आई तो ओबीसी वर्ग को 27 फीसदी आरक्षण देगी कांग्रेस

सत्ता में आई तो ओबीसी वर्ग को 27 फीसदी आरक्षण देगी कांग्रेस

कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री ने भाजपा सरकार पर ओबीसी से षड्यंत्रपूर्वक आरक्षण छीनने का लगाया आरोप

भोपाल – भोपाल के मानस भवन में यादव समाज के प्रांतीय जनप्रतिनिधि सम्मेलन में शनिवार को पूर्व मुख्यमंत्री और पीसीसी चीफ कमलनाथ ने पार्टी के सत्ता में आने पर ओबीसी वर्ग को 27 फीसदी आरक्षण देने की बात कही। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार ने ओबीसी वर्ग को 27 प्रतिशत आरक्षण दिया था, लेकिन मध्य प्रदेश में भाजपा की सरकार ने षड्यंत्रपूर्वक इस आरक्षण को समाप्त करा दिया। एक तरह से ओबीसी वर्ग से यह आरक्षण छीन लिया गया। कांग्रेस पार्टी सत्ता में आने के बाद फिर से 27 प्रतिशत आरक्षण का अधिकार ओबीसी वर्ग को देगी।

यादव समाज के प्रांतीय जनप्रतिनिधि सम्मेलन में प्रदेशभर से यादव समाज के नेता एवं समाज के वरिष्ठ नागरिक शामिल हुए। इस अवसर पर सभी नेताओं की सहमति से यादव समाज ने कमलनाथ को मध्य प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाने का संकल्प लिया। कमलनाथ ने कहा कि जातिगत जनगणना समाज के सभी वर्गों का हक है। कांग्रेस पार्टी की स्पष्ट मांग है कि केंद्र सरकार को जातिगत जनगणना करानी चाहिए।

यादव समाज के तीनों नेताओं ने लड़ी सामाजिक न्याय की लड़ाई

कमलनाथ ने मुलायम सिंह यादव, सुभाष यादव और शरद यादव को याद किया। उन्होंने कहा कि यादव समाज के इन सभी नेताओं ने सामाजिक न्याय की लड़ाई लड़ी। मुलायम सिंह यादव जब उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री थे तो उनके हवाई जहाज से ही मैं देश के अलग-अलग इलाकों का दौरा करता था।

अरुण यादव बोले- कमलनाथजी ने हमेशा यादव समाज का सम्मान किया

मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष अरुण यादव ने कहा कि कमलनाथ जी ने हमेशा ओबीसी वर्ग और यादव समाज का सम्मान किया है। एक ही बार आग्रह करने पर उन्होंने भोपाल के अपेक्स बैंक का नाम सुभाष यादव भवन रख दिया था। कोई और नेता होता तो ओबीसी का 27 प्रतिशत आरक्षण बढ़ाने के लिए बड़ा भारी कार्यक्रम पूरे प्रदेश में आयोजित करता, लेकिन मुख्यमंत्री के रुप में कमलनाथ ने पूरी शालीनता से बिना किसी शोर-शराबे के वैधानिक तौर पर ओबीसी को 27 प्रतिशत आरक्षण दिया था। पूर्व मंत्री और विधायक पीसी शर्मा ने राजधानी यादव समाज राधा कृष्ण मंदिर निर्माण के लिए 5 लाख रूपए की राशि दी, समाज के नागरिकों ने उनका आभार व्यक्त किया।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट