Mradhubhashi
Search
Close this search box.

मास्टरमाइंड भाऊ ने जेल में बनाई गैंग, बाहर आते ही की लूट

Mastermind Bhau formed a gang in jail, looted as soon as he came out

मास्‍टरमाइंड सहित एक साथी को पुलिस ने पकड़ा, लूट का सामान भी बरामद

धार। सागौर थाना क्षेत्र के ग्राम कुंवरसी में हुई सनसनीखेज लूट की वारदात का पुलिस ने पर्दाफाश किया है। इसमें पुलिस ने दो आरोपि‍यों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से सोने-चांदी के आभूषण, नकदी व बाइक सहित 3 लाख का सामान जब्‍त किया है। इस वारदात को अंजाम देने वाला मास्‍टरमाइंड जेल से सजा काटकर बाहर आया था और उसी ने लूट की योजना बनाई थी।
पुलिस ने कड़ी से कड़ी जोड़कर इस मामले का खुलासा किया।

पुलिस के अनुसार जेल में सजा काटने के दौरान मास्‍टरमाइंड भगवान उर्फ भाऊ की अन्‍य आरोपियों से दोस्‍ती हुई थी। भगवान ने जेल से रिहा होते ही जेल के साथी बदमाश दोस्‍तों के साथ मिलकर योजना बनाई और घटना को अंजाम दिया। घटना में शामिल बदमाश अजय मालवीय धार कोतवाली का निगरानीशुुदा बदमाश है।

पुलिस थाना सागौर के ग्राम कुंवरसी के रहने वाले व्यापारी नवीन पिता सुरेश जायसवाल के घर बदमाशों ने धावा बोला। इस दौरान चार अज्ञात व्यक्तियों ने दुकान का शटर तोड़कर वारदात को अंजाम दिया था। माता-पिता को बंधक बनाकर बदमाशों ने चाकू की नोंक पर वारदात की थी। बदमाश घर से सोने-चांदी के जेवरात, मंगलसूत्र सहित 50 हजार रुपए नकदी व मोबाइल लूटकर ले गए थे।

लूट का सामान बांटने की सूचना पर धराए

इस वारदात के बाद एसपी सिंह ने सीएसपी तरुनेंद्रसिंह बघेल के निर्देशन में अधिकारी-कर्मचारियों की विशेष टीम बनाई। टीम ने कुंवरसी सहित अन्‍य मार्गों पर सबूत जुटाने के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाले व साइबर सेल की भी मदद ली। फुटेज में घटना दिनांक को कुंवरसी तरफ दो बाइक से चार आते दिखे।

इनकी तलाश के बीच मुखबिर से सूचना मिली कि लूट में जेल से सजा काटकर आया भगवान उर्फ भाऊ पिता एकनाथ अपने साथी सुनील उर्फ जितेंद्र, अजय लालू नि‍वासी धार व धर्मेंद्र निवासी सांगवीकलां आपस में मिलकर लूट का सामान बांट रहे हैं। पुलिस ने इनकी घेराबंदी कर पकड़ा और पूछताछ शुरू की पूछताछ में बताया कि 8 अप्रैल की रात सुनील उर्फ जितेंद्र निवासी कुंवरसी के यहां लूट करने की योजना बनाई थी। पुलिस ने इस लूट के मामले में मुख्‍य सरगना भगवान उर्फ भाऊ व अजय को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि धर्मेंद्र फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट