Mradhubhashi
Search
Close this search box.

धनतरेस पर बाजार हुए गुलजार, इंदौर में हुआ 1,000 करोड़ का कारोबार

इंदौर। इंदौर में इस बार धनतरेस पर बाजार में जबरदस्त रौनक देखी गई। इस वजह से दो सालों से मंदी की मार झेलने वाले व्यापारियों के चेहरे पर मुस्कान वापस आ गई। जानकारों के मुताबिक शहर में एक ही दिन में लगभग 1000 करोड़ का कारोबार हो गया। सराफा, बर्तन, इलेक्टॉनिक्स, ऑटोमोबाइल और कपड़ा बाजार में जमकर खरीदारी हुई। सराफा बाजार में ही 125 करोड़ से ज्यादा का कारोबार हो गया। 70 से 80 करोड़ का कारोबार इलेक्टॉनिक्स आइटम्स का हुआ है। साध ही ऑटोमोबाइल में 400 करोड़ का कारोबार होने का दावा जानकार कर रहे हैं।

उधर, कॉन्फेडरेशन ऑफ आल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) तथा कैट के ज्वेलरी विंग ऑल इंडिया ज्वेलर्स एवं गोल्ड स्मिथ फेडरेशन ने ज्वाइंट बयान जारी करते हुए कहा है कि धनतेरस पर देशभर में लगभग 15 टन सोने के आभूषणों की बिक्री हुई है जिसकी वैल्यू करीब 7500 करोड़ रुपए है।

सोने की मांग में 50 फीसदी का उछाल

एआईजेजीएफ के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंकज अरोरा ने कहा की इस वर्ष आर्थिक गतिविधियों में जोरदार उछाल और उपभोक्ता मांग में सुधार के बाद जुलाई-सितंबर तिमाही में भारत की सोने की मांग में सालाना आधार पर 50 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है।

सराफा में कहां कितना व्यापार

मप्र: 1000 करोड़
दिल्ली: 1200 करोड़
महाराष्ट्र: 1500 करोड़
दक्षिण भारत : 2000 करोड़

19 महीने बाद बाजार में लौटी रौनक

ट्रेडर्स का कहना है कि गहनों के साथ ही सोने-चांदी के सिक्के, नोट, मूर्तियां और बर्तनों की बड़ी बिक्री हुई है। कोराना काल के 19 महीने के बाद ज्वेलरी के बाजार में पहली बार यह चमक देखी जा रही है। इससे देशभर का सरार्फा कारोबार उत्साहित हैं। अच्छी बात यह है कि खरीदार खुद के उपयोग के लिए ज्वेलरी और अन्य उत्पादों के साथ निवेश के लिहाज से बुलियन की ओर आकर्षित हो रहे हैं.।

अब शादियों के सीजन से उम्मीद

अब ट्रेडर्स को शादियों के सीजन का इंतजार है। नवंबर के मध्य से अगले वर्ष तक ज्यादा शादियों का बड़ा सीजन आ रहा है और शादी से सम्बंधित गोल्ड, ज्वेलरी एवं अन्य वस्तुओं की बिक्री भी बड़ी मात्रा में बढ़ने की संभावना देखी जा रही है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट