Mradhubhashi
Search
Close this search box.

उपचुनाव: भाजपा के लिए कहीं खुशी कहीं गम, एमपी, असम और तेलंगाना में प्रदर्शन बेहतर, हिमाचल राजस्थान में लगा झटका

भोपाल। मध्यप्रदेश में खंडवा लोकसभा और जोबट, पृथ्वीपुर और रैगांव विधासभा सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजे मंगलवार को घोषित हो गए। बीजेपी ने खंडवा लोकसभा सीट के अलावा जोबट और पृथ्वीपुर विधानसभा सीटों पर जीत दर्ज की है। रैगांव विधानसभा सीट कांग्रेस के खाते में गई है। खंडवा लोकसभा सीट पर भी बीजेपी उम्मीदवार ज्ञानेश्वर पाटिल ने 81 हजार 701 वोट से जीत हासिल की। बीजेपी उम्मीदवार की जीत तय देखने के बाद कांग्रेस प्रत्याशी राजनारायण सिंह पुरनी बीच में ही मतगणना स्थल छोड़कर चले गए। पृथ्वीपुर विधानसभा सीट से बीजेपी के शिशुपाल, जोबट में बीजेपी की सुलोचना रावत और रैगांव में कांग्रेस उम्मीदवार कल्पना वर्मा चुनाव जीती हैं।

दरअसल देश के 14 राज्यों में 3 लोकसभा और 29 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव हुए थे। इनमें मध्यप्रदेश, असम और तेलंगाना में भाजपा का प्रदर्शन ठीक रहा लेकिन अन्य स्थानों पर उसे करारा झटका लगा है। प. बंगाल में उसने दोनों सीटें गंवाई, यहां टीएमसी ने चारों सीटों पर कब्जा कर लिया। वहीं हिमाचल में भी उसे बड़ी हार मिली है। हिमाचल में न सिर्फ मंडी लोकसभा सीट पर कांग्रेस ने कब्जा कर लिया बल्कि विधानसभा सीटों पर भी कांग्रेस ने ही परचम लहराया। राजस्थान में कांग्रेस ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए दोनों सीटों पर जीत हासिल की है। बिहार में जेडीयू ने कुशेश्वरस्थान सीट पर कब्जा जमाते हुए राजद को झटका दिया।

खंडवा में कारगर साबित हुई बीजेपी की रणनीति

खंडवा खंडवा लोकसभा सीट के महत्व का अंदाजा इसी से लग सकता है कि यहां दोनों पार्टियों ने एक दूसरे को झटका देने में कोई कसर नहीं छोड़ी। प्रचार अभियान के दौरान कांग्रेस विधायक सचिन बिरला को अपने खेमे में शामिल कर बीजेपी ने कांग्रेस के खेमे में बड़ी सेंध लगा दी। वहीं, कांग्रेस ने गुर्जर वोटों को अपने पाले में करने के लिए राजस्थान के पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट को मैदान में उतारा, लेकिन इसका खास फायद पार्टी को नहीं मिला। ओबीसी वोट बैंक को अपने पाले में करने की बीजेपी की रणनीति सफल साबित हुई जबकि 15 साल बाद सामान्य श्रेणी के उम्मीदवार को टिकट देने का कांग्रेस का दांव फेल साबित हुआ।

जोबट: जोबट विधानसभा सीट पर भाजपा उम्‍मीदवार सुलोचना रावत ने कांग्रेस के महेश पटेल को शिकस्‍त दी। महेश पटेल को 62627 व सुलोचना रावत को 68752 वोट मिले। सुलोचना रावत 6080 मतों से जीती।

रैगांव: सतना जिले के रैगांव विधानसभा सीट से कांग्रेस की कल्पना वर्मा ने भाजपा की प्रतिमा बागरी को 12069 मतों से हराया। कर भाजपा की इस सीट पर कब्जा कर लिया है। कल्पना वर्मा को 72,679 मत मिले, जबकि भाजपा की प्रतिमा बागरी ने 60,610 मत हासिल किए।

पृथ्वीपुर: पृथ्वीपुर विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्‍याशी शिशुपाल सिंह यादव ने कांग्रेस के नितेंद्र सिंह को 15887 मतों से हराया। मतगणना के आखिरी राउंड में भाजपा को 3136 मत मिले और कांग्रेस को 2991 मिले।

रैगांव में भाजपा में भितरघात

:रैगांव में कांग्रेस की जीत के पीछे बीजेपी की अंदरूनी कलह और टिकट वितरण भी माना जा रहा है।चुनावी जानकार कांग्रेस की जीत को बीजेपी में हुई भितरघात की भी एक बड़ी वजह मान रहे हैं। ये सीट बीजेपी से विधायक रहे जुगल किशोर बागरी के कोरोना से निधन के कारण खाली हुई थी। टिकट के लिए बगावत की शुरुआत बागरी परिवार से ही हुई। उनके दोनों बेटों में ठन गयी थी। बड़ा बेटा और छोटी बहू यहां से टिकट मांग रहे थे, लेकिन टिकट मिला तीसरी ही दावेदार प्रतिमा बागरी को।

देश में क्या स्थिति

दादरा-नागर हवेली: दादरा-नागर हवेली लोकसभा सीट पर शिवसेना की कलाबेन ने जीत हासिल की।

हिमाचल: मंडी संसदीय सीट पर कांग्रेस कैंडिडेट प्रतिभा सिंह ने बीजेपी उम्मीदवार रिटायर्ड ब्रिगेडियर खुशहाल सिंह को 8766 वोट से हरा दिया है। हिमाचल में तीनों विधानसभा सीटों पर भी कांग्रेस ने ही जीत हासिल कर ली है।
राजस्थान: राजस्थान में कांग्रेस ने धारियावद और वल्लभनगर विधानसभा सीटें अपने नाम कर ली हैं।

पश्चिम बंगाल: पश्चिम बंगाल में चारों विधानसभा सीट पर टीएमसी ने भारी अंतर से जीत हासिल कर ली है। इस रिजल्ट ने ममता बनर्जी के कद को और बढ़ा दिया है।

बिहार: बिहार की कुशेश्वरस्थान विधानसभा सीट पर जेडीयू के अमन हजारी ने आरजेडी के उम्मीदवार को हरा दिया।

नतीजे उत्साहवर्धक

उपचुनाव के नतीजे हमारे लिए उत्साहवर्धक और ऐतिहासिक हैं। पृथ्वीपुर सीट हम अब तक सिर्फ एक बार जीते थे। जोबट सीट पर भी ज्यादातर वक्त तक कांग्रेस का कब्जा रहा था रैगांव सीट पर हार की हम समीक्षा करेंगे। -शिवराज सिंह चौहान, सीएम

समीक्षा करेगी कांग्रेस

हम हार स्वीकार करते हैं। हार के कारणों की पार्टी समीक्षा करेगी। हमारा मुकाबला भाजपा के साथ-साथ उसके धनबल,प्रशासन के दुरुपयोग,सरकारी मशीनरी और गुंडागर्दी से भी था।
-कमलनाथ, पीसीसी चीफ

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट