Mradhubhashi
Search
Close this search box.

देश के रोटरी के कई दिग्गज सेवा कार्य के कारण सम्मानित

रोटरी इंटरनेशनल की TRF रोटरी फॉउंडेशन के नेशनल रोटरी सुपर हीरो बने मुम्बई के तत्कालीन रोटरी गवर्नर, राजेन्द्र जी अग्रवाल 9 नेशनल व रोटरी zone, अवार्ड लेकर देश की 38 रोटरी डिस्ट्रिक्ट के 38 गवर्नर में अवार्ड लेकर नंबर One बने करोड़ों की राशि रोटरी को दान करवाई जताया सभी सहयोगियों का ,रोटरी परिवार काआभार बहराल अवार्ड ,ट्रॉफी की सूची में पूर्व रोटरी गवर्नर क्रमश रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3142 से, रोटेरियन pdg मयूरेश वारके जी,,, Pdg,संतोष प्रसाद राजल जी, pdg मेहमूद फ़ज़ल जी, pdg श्रीधर जगन्नाथ , Pdg राजेश सुभाष जी, pdg राजशेखर श्रीनिवास जी, Pdg प्रवीर चटर्जी जी सहित कई के नाम लिस्ट की सूची विवरण के साथ हम आपको दे रहे है अवार्ड टॉफी देश के पूर्व टॉप लेवल के रोटेरियन के,परिवार, नाम से है

रोटरी वर्ष 21,22 में उनकी डिस्ट्रिक्ट 3141 जिसका एरिया मुम्बई महानगर का पूरा एरिया मुलुंड, दहिसर तक, व पालघर आता है 108 Rotary क्लब शामिल है शुक्रवार 9 दिसम्बर 22 की रात, विशाखपट्नम की रेडीसन ब्लू रिसोर्ट में रोटरी के वर्ष के बड़े आयोजन रोटरी इंस्टिट्यूट 22 विशाखा विष्टा से अवार्ड लेकर इस इंटरनेशनल पत्रकार रोटेरियन अरविन्द डाँगी से रात को चर्चा में श्री राजेन्द्र जी अग्रवाल ने खुशी के पल का जिक्र करते बताया कि विशाखापट्टनम के रोटरी के इस अयोजन मे कई हस्तियां शामिल हुई

रोटरी इंटरनेशनल की वर्तमान प्रेसिडेन्ट जेनिफर जोंस रोटरी इंटरनेशनल के आगामी प्रेसिडेन्ट, सहित, पुर्व रोटरी इंटरनेशनल प्रेसिडेंट,श्री शेखर मेहता जी,रोटरी इंटरनेशनल के पूर्व डायरेक्टर व The रोटरी फाउंडेशन के ट्रस्टी श्री भरत पंडया जी, आगामी डायरेक्टर राजू जी सुब्रमनियम, Trf ट्रस्टी प्रतिनिधि, जॉर्ज जी,,,, रोटरी इंटरनेशनल के डायरेक्टर महेशजी ,वेंकटेश जी, श्री गुलाम वाहन वट्टी जी, श्री दीपक गुप्ता जी,दिल्ली,, सहित देश भर से आये वर्ष 2122,व रोटरी वर्ष 22,23 के वर्तमान गवर्नर सेमिनार में मौजूद थे। वही Trf सेमिनार में स्पीकर लिटिल मास्टर सुनील गावस्कर जी, भारत बायोटेक के चैयरमैन, पद्मभूषण रघुनाथ जी, फ़िल्म निर्माता सुभाष घई जी आदि थे।

समाजसेवी पूर्व रोटरी रोटरी गवर्नर आदरणीय राजेंद्र अग्रवाल जी IPDG मुम्बई Zone 4 को मिले Nine 9 अवार्ड्स 8dec को TRf,, सेमिनार,,9dec ,,,से 11 dec 22 में Trf The रोटरी फाउंडेशन अवार्ड के लिये इंडिया के 4 रोटरी Zone,,,,4567,से गत रोटरी वर्ष 21,22 के अलावा सभी वर्तमान गवर्नर इंडिया के इस सेमिनार में शामिल हुवे। रोटेरियन व देश विदेश में जुड़े हमारे ग्रुप्स के मेम्बेर्स को बतादें,, की रोटरी जोन 4 मे मुम्बई से लेकर कश्मीर तक,, Mp, राजस्थान, गुजरात, दिल्ली, हरियाणा,,, सहित राज्यो के रोटरी क्लब्स आते है।

रोटेरियन अरविन्द डांगी

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट