Mradhubhashi
Search
Close this search box.

Manipur Violence: मणिपुर में फिर हिंसा, बिष्णुपुर में सुरक्षाबलों और प्रदर्शनकारियों में हिंसक झड़प, इंफाल में दोबारा सख्ती बढ़ाई

manipur मणिपुर में फिर हिंसा, बिष्णुपुर में सुरक्षाबलों और प्रदर्शनकारियों में हिंसक

Manipur Violence: मणिपुर में आज फिर हिंसा हुई है। बिष्णुपुर (Vishnupur) में प्रदर्शनकारियों और सुरक्षाबलों के बीच हिंसक झड़प हो गई। सुरक्षाबलों को हवाई फायरिंग करनी पड़ी। हालात पर नियंत्रण पाने के लिए आंसू गैस (Tear Gas) के गोले भी छोड़ने पड़े। इतना ही नहीं राजधानी इंफाल (Imphal) में कर्फ्यू में दी गई छूट भी वापस ले ली गई। बता दें बिष्णुपुर में एक बफर जोन (Buffer Zone) बना है। मैतई समुदाय की महिलाएं प्रदर्शन करने के दौरान बफर जोन को पार करने का प्रयास कर रही थीं। इस पर असम राइफल्स (Assam rifles) के जवानों ने उन्हें रोकने की कोशिश की

Manipur Violence: इस पर प्रदर्शनकारियों ने पथराव शुरू कर दिया। सशस्त्र बलों ने प्रदर्शनकारियों पर पहले मिर्च स्प्रे किया। फिर भी उपद्रवी शांत नहीं हुए तो हवाई फायरिंग और आंसू गैस के गोले छोड़े गए।

क्यों छिड़ा है विवाद
Manipur Violence: मणिपुर में पिछले 3 महीने से छिड़ी इस हिंसक झड़प के कई कारण हैं। इनमें मूलरूप से कुकी समुदाय को अनुसूचित जनजाति का दर्जा दिलाने की मांग। नागा और कुकी का मानना हे कि सभी तरह के विकास की मलाई सिर्फ मूल निवासी मैतेई लेते हैं। कुकी अधिकतर म्यांमार से आए हुए हैं। मणिपुर के मुख्यमंत्री (Cm Manipur) ने वर्तमान हालात के लिए म्यांमार से घुसपैठ और अवैध हथियारों को जिम्मेदार बताया है। जानकार बताते हैं कि 200 वर्षों से कुकी को स्टेट का संरक्षण प्राप्त है। इतिहासकार बताते हैं कि अंग्रेज नागाओं के खिलाफ कुकियों को लाए थे ।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट