Mradhubhashi
Search
Close this search box.

ओंकारेश्वर,सनावद,बड़वाह क्षेत्र को जिला बनाने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री के नाम भरे मांग-पत्र

ओंकारेश्वर,सनावद,बड़वाह क्षेत्र को जिला बनाने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री के नाम भरे मांग-पत्र

विपिन जैन/बड़वाह – जिला बनाओ समिति द्वारा सनावद,बड़वाह,ओंकारेश्वर क्षेत्र में दस हजार मांग पत्र भरे जाने की हुई शुरुआत एक पत्र पर सात लोगों के नाम एवं हस्ताक्षर सहित सत्तर हज़ार जनमत के साथ मुख्यमंत्री को सौंपेंगे।पोस्टकार्ड अभियान भी चलाया जायेगा।तीव्र अभियान के साथ क्षेत्र को जनहित में जिला बनाए जाने की मुहिम मुख्यमंत्री शीघ्र करें घोषणा

विधायक सहित नागरिकों ने जिला बनाए जाने की घोषणा हेतु हस्ताक्षर किए।

सनावद-क्षेत्र के लाखों नागरिकों की भावना के अनुरूप जिला बनाओ समिति द्वारा ओंकारेश्वर,सनावद, बड़वाह व अन्य आवश्यक तहसील को मिलाकर जिला बनाए जाने हेतु दस हजार मांग पत्रों पर सत्तर हज़ार नागरिकों के हस्ताक्षर के साथ आगामी दिनों में मुख्यमंत्री के सम्मुख रखने हेतु अभियान जारी है।एवं प्रदेश शासन से नागरिकों का कहना है कि हमारा क्षेत्र जिला बनाए जाने के लिए पूर्णतया उपयुक्त है एवं ओंकारेश्वर तीर्थ स्थली के विराट विकास के साथ हमारे क्षेत्र को जिला घोषित किया जाए।

ओंकारेश्वर,सनावद,बड़वाह क्षेत्र को जिला बनाने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री के नाम भरे मांग-पत्र
ओंकारेश्वर,सनावद,बड़वाह क्षेत्र को जिला बनाने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री के नाम भरे मांग-पत्र

सनावद के बीच जिला उपक्रम हेतु पर्याप्त जगह भी उपलब्ध है। क्षेत्रीय अभियान समन्वयक जाकिर हुसैन अमी ने कहा कि उक्त तीनों क्षेत्र के नागरिकगण एकमत से इस विचाराधीन उचित मांग के शीघ्र क्रियान्वयन की बाट जोह रहे हैं। विधायक श्री सचिन बिरला के साथ दिनेश शर्मा,राजा सोनी, कमल बिरला,दुर्गेश परिहार,बंटी राठौर,सुदीप वर्मा,गंगा भारती शर्मा,ताराचंद चाचरीया,सोभागसिंह चौहान,केतन गेहलोद,कमल पटेल, आदि सहित नागरिक बैंक अध्यक्ष गिरधारीलाल सोनी, देवेंद्र काका,श्रीराम पटेल,प्रांजल भावसार,नपा अध्यक्ष प्रतिनिधि इंदर बिरला,पार्षद जय शिंदे,राजेश अंजने,शेरान शेख,पवन इंगला,सोनू पेंटर,शांतिलाल जैन,डॉक्टर राजेंद्र पलोड़ ,लक्ष्मीकांत राठी,राजेश गेहलोत,राजेंद्र मंत्री,प्रणव व्यास,बड़वाह से समिति के प्रदीप सेठिया,मनप्रीत सिंह भाटिया,जितेंद्र सेन, के सी भंडारी, मुजफ्फर अगवान,आदि अनेक लोगों ने इस वर्षो से चली आ रही मांग को तत्काल पूरा करने एवं पूरा न करने पर बिना किसी दलीय भावना के क्षेत्र हित में कंधे से कंधा मिलाकर प्रबल आंदोलन की चेतावनी भी दी।मांग के समर्थन में वीडियो भी जारी किए।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट