Mradhubhashi
Search
Close this search box.

“सौंदर्य के प्रति जागरूक, मन को ऊर्जा देता है” – सीरवी समाज की बेटी दुर्गा चोयल

"सौंदर्य के प्रति जागरूक, मन को ऊर्जा देता है" - सीरवी समाज की बेटी दुर्गा चोयल

विपिन जैन/बड़वाह – ग्रामीण क्षेत्रों में भी प्रतिभाओं की कमी नहीं है । हमारी क्षमता को उचित मंच एवं दिशा मिल जाए तो ग्रामीण क्षेत्र की प्रतिभाएं भी शहरों में सफलता के झंडे गाड़ सकते हैं इसे सिद्ध किया सीरवी समाज की दुर्गा चोयल ने। बड़वाह के निकट ग्राम घाघला के गोपाल सीरवी की बेटी जो भिकुपुरा बहू है इंदौर में इंटरनेशनल ब्राइडल पार्टी के मेकअप में फर्स्ट रनर अप रही,

यह प्रतिभा उन्हें अपने ब्यूटी पार्लर में काम के दौरान प्राप्त हुई इस महत्वपूर्ण प्रतिस्पर्धा में सेलिब्रिटी मॉडल खुशी शेख निर्णायक की भूमिका में रहे मेकअप आर्टिस्ट का रूप में दुर्गा चोयल की प्रशंसा करते हुए आपने कहा कि यह बहुत खुशी की बात है कि ग्रामीण क्षेत्रों में भी सौंदर्य बोध बना हुआ है अपने आप को समय के अनुकूल रखना न केवल दिशा देता है बल्कि जीवन के प्रति आनंद से परिपूर्ण करता है दुर्गा अपनी इस सफलता का श्रेय पति विकास चोयल को देती हैं और यह भी कहती है कि ऑर्गेनाइजर संतोष जी ने मुझे मंच प्रदान किया एवं मॉडल के तौर पर अंजली मुलेवा का सहयोग प्राप्त हुआ

"सौंदर्य के प्रति जागरूक, मन को ऊर्जा देता है" - सीरवी समाज की बेटी दुर्गा चोयल
“सौंदर्य के प्रति जागरूक, मन को ऊर्जा देता है” – सीरवी समाज की बेटी दुर्गा चोयल

आपने कहा कि सौंदर्य बोध केवल श्रंगार नहीं बल्कि अपने आप को विशिष्ट व्यक्तित्व के रूप में स्थापित करने का एक विलक्षण प्रयास है हम जब भी ऐसा करते हैं समूह में अपने आप को विशिष्ट व्यक्ति के रूप में पहचान देने में सफल हो जाते हैं श्रीमती दुर्गा चोयल आयोजक के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह पड़ाव है मंजिल नहीं अभी मुझे और आगे बढ़ना है। लक्ष्मण काग , डोंगर सिंह खंडाला, मोहन परिहार ,नाथू जी गहलोद, केसर सिंह जी हम्मड ने भी दुर्गा चोयल को बधाई दी l

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट